×

वेस्टइंडीज की बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन का तूफानी शतक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 में दो शतक जमाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी डॉटिन

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - October 24, 2017 1:08 PM IST

टी20 क्रिकेट में दो शतक लगाने वाली इकलौती खिलाड़ी बनीं डिएंड्रा डॉटिन © Getty Images
टी20 क्रिकेट में दो शतक लगाने वाली इकलौती खिलाड़ी बनीं डिएंड्रा डॉटिन © Getty Images

वेस्टइंडीज की तूफानी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन ने इतिहास रच दिया। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में डॉटिन ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके साथ ही वो महिला क्रिकेट इतिहास की पहली खिलाड़ी बन गई, जिसके नाम दो टी20 शतक हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में डॉटिन ने 67 गेंद में 112 रन बनाए, जिसकी मदद से विंडीज टीम ने 31 रन से जीत हासिल की और 3 मैचों की टी20 सीरीज भी 3-0 से जीत ली।

एंटीगा में खेली अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी में डॉटिन ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। डॉटिन ने अपना शतक सिर्फ 63 गेंदों में पूरा किया। 112 रन बनाने वाली डॉटिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले डॉटिन ने अपना पहला टी20 शतक सात साल पहले कैरेबियन सरजमीं पर हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लगाया था। वैसे इस साल डॉटिन ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में भी जबर्दस्त शतकीय पारी खेली थी। डॉटिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 104 रन बनाए थे। ये वर्ल्ड कप 2017 का सबसे तेज शतक था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/new-zealand-have-chance-to-register-first-ever-odi-series-win-on-indian-soil-654169″][/link-to-post]

TRENDING NOW

आपको बता दें महिला टी20 क्रिकेट में आजतक सिर्फ 4 ही शतक लगे हैं, जिसमें से दो डिएंड्रा डॉटिन ने ही लगाए हैं। डॉटिन के अलावा साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने आरलैंड के खिलाफ शतक ठोका था। लैनिंग ने 126 रनों की पारी खेली थी। द.अफ्रीका की बल्लेबाज शांड्रे फ्रिट्ज ने भी नीदलैंड्स के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली थी।