×

IND VS AUS: दूसरे दिन ही रोमांचक हुआ सिडनी टेस्ट, भारत को अब तक 145 रन की लीड

भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 141 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं. भारत की कुल बढ़त 145 रन है.रविंद्र जडेजा 08 रन और वाशिंगटन सुंदर 06 रन बनाकर नाबाद हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 4, 2025 2:03 PM IST

Sydney Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा पांचवां टेस्ट दूसरे दिन ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहली पारी में चार रन की लीड लेने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 141 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं. ऋषभ पंत को छोड़कर टीम के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे. भारत की कुल बढ़त 145 रन है.रविंद्र जडेजा 08 रन और वाशिंगटन सुंदर 06 रन बनाकर नाबाद हैं.

मैच का तीसरे दिन खत्म होना तय है, लेकिन भारत इस स्कोर का बचाव कर पाएगा या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कप्तान जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं या नहीं. अगर आधे फिट बुमराह भी गेंदबाजी करते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए अस्थिर उछाल और चौड़ी दरारों वाली पिच पर 175 रन का लक्ष्य भी हासिल करना आसान नहीं होगा.

दूसरी पारी में एक बार फिर भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया. केएल राहुल (13 रन), यशस्वी जायसवाल (22 रन), शुभमन गिल (13 रन) और विराट कोहली (06 रन) ने पूरी तरह निराश किया. कोहली ने इस सीरीज में लगातार आठवीं बार ऑफ स्टंप लाइन के बाहर अपना विकेट गंवाया.

ऋषभ पंत की विस्फोटक पारी

ऋषभ पंत ने आतिशी बल्लेबाजी की और 29 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. 33 गेंद में 61 रन की पारी में पंत ने छह चौके और चार छक्के लगाए. पंत ने चार शानदार छक्कों और छह चौकों के साथ खचाखच भरे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी धाक जमाई. मिशेल स्टार्क की गेंद पर उन्होंने लगातार दो छक्के जड़े. पंत की पारी ने भारतीय दूसरी पारी को बिखरने से बचाया, क्योंकि मेहमान टीम के शीर्ष और निचले क्रम के बल्लेबाजों को सीम और उछाल वाली पिच पर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना करने में परेशानी हो रही थी.

नीतीश रेड्डी (04) भी फ्लॉप रहे. पहली पारी में कहर बरपाने वाले स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में भी कहर बरपाया और चार विकेट चटकाए.

इससे पहले खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9/1 के स्कोर से अपनी पारी की शुरुआत की और टीम पहली पारी में भारत के 185 रन जवाब में प्रसिद्ध कृष्णा (3/42) और नितीश रेड्डी (2/32) की शानदार गेंदबाजी जोड़ी ने मोहम्मद सिराज (3/51) और जसप्रीत बुमराह (2/33) की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेट दिया.

दूसरे दिन लंच से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. लाबुशेन (02) बुमराह का शिकार बने. वहीं सैम कॉन्स्टास (22) और ट्रेविस हेड (04) को सिराज ने एक ही ओवर में चलता किया. लंच से ठीक पहले प्रसिद्ध की गेंद पर स्टीव स्मिथ (33) के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया की लय गड़बड़ा गई. लंच के बाद, प्रसिद्ध पैडिंगटन एंड से राउंड द विकेट से आए और एलेक्स कैरी (21) को एंगल्ड-इन डिलीवरी से आउट किया। कैरी अच्छा खेल रहे थे, लेकिन एक बार जब कर्नाटक के तेज गेंदबाज ने अपनी लंबाई पकड़ ली, तो उन्हें खेलना नामुमकिन हो गया.

डेब्यू मैच में वेबस्टर ने जड़ा अर्धशतक

डेब्यूटेंट वेबस्टर (57) ने अर्धशतक के साथ अपने चयन को सही साबित किया, लेकिन रेड्डी ने अपने दूसरे स्पेल में कमिंस और मिशेल स्टार्क के विकेट लेकर टीम को ध्वस्त कर दिया. अंतिम झटका प्रसिद्ध ने दिया, उन्होंने असमान उछाल और सतह से दरारों का इस्तेमाल करते हुए वेबस्टर पर एक अजीब तरह से उछाल मारा और जायसवाल ने कैच लपक लिया.

TRENDING NOW

सिराज ने अपने पहले स्पैल में शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन आउटस्विंगर से दो विकेट चटकाए, इससे पहले कि प्रसिद्ध ने फॉर्म में चल रहे स्मिथ को पवेलियन भेजा, जिन्होंने वेबस्टर के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन की छोटी सी साझेदारी की थी.