This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने को तैयार दीपक हुड्डा से बोले पठान- आपको बेहद मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा
ऑलराउंडर हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की वनडे टीम में अपनी जगह बनाई है।
Written by India.com Staff
Last Published on - January 28, 2022 10:58 AM IST

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के बाद बधाई देते हुए कहा कि बड़ौदा में जन्मे क्रिकेटर को काफी कठिन दौर से गुजरना पड़ा है।
पठान ने ट्विटर पर लिखा, “आप एक कठिन दौर से बाहर आए, आप लड़ते रहे, प्रदर्शन करते रहे। आप पर बहुत गर्व है। भारतीट टीम में चुने जाने पर हुड्डा को बधाई। इसका अधिकतम लाभ उठाएं। रवि बिश्नोई और अवेश खान को भी बधाई।”
You came out of a tough phase, you kept fighting, kept performing. So proud @HoodaOnFire congratulations Make the most of it. Congratulations to Ravi Bishnoi and Avesh khan too. #INDvWI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 26, 2022
ऑलराउंडर हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की वनडे टीम में अपनी जगह बनाई है।
कथित तौर पर क्रुणाल पांड्या के साथ एक विवाद के बाद 26 साल के हुड्डा ने बड़ौदा टीम छोड़ दी थी। वो राजस्थान टीम में चले गए और पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल 2021 की शुरुआत की। हुड्डा के साथ, रवि बिश्नोई और अवेश खान को भी भारतीय वनडे टीम में मौका दिया गया है।
भारत ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे।
TRENDING NOW
चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हुए रोहित पूरी तरह से अपनी चोट से उबर चुके हैं और टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अनिवार्य फिटनेस टेस्ट पास किया, जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ चयन समिति के साथ चयन बैठक में भाग लिया।