×

11 इनिंग, 77 बॉल, 69 रन, मुंबई के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद बुरी तरह ट्रोल हुए दीपक हूडा

दीपक हूडा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में ओपनिंग करने उतरे और सिर्फ पांच रन बना सके. इस सीजन उनका उच्च स्कोर सिर्फ 17 रन है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 16, 2023 8:15 PM IST

आईपीएल 2023 में दीपक हूडा का बल्ला लगातार खामोश है. लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज दीपक हूडा इस साल रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आईपीएल 2023 के 11 मैच में इस बल्लेबाज ने सिर्फ 69 रन बनाए हैं. मंगलवार को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में ओपनिंग करने उतरे दीपक हूडा ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए.

दीपक हूडा के मुंबई के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने उनकी जमकर क्लास लगा दी. सोशल मीडिया यूजर्स ने टीम मैनजमेंट को भी निशाने पर लिया. आईपीएल के इस सीजन दीपक हूडा का उच्च स्कोर 17 रन है जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था, इसके अलावा वह गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ 11-11 रन बनाए थे. इसके अलावा आठ मैचों में वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.

आईपीएल सीजन में सबसे कम औसत (10+ पारी)
6.90- दीपक हूडा (2023)
7.73- निकोलस पूरन (2021)
10.29- दीपक हूडा (2016)
11.08-  इयॉन मॉर्गन (2021)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

यहां देखें लोगों की प्रतिक्रिया: