×

लैनिंग के तूफान में उड़ी यूपी वॉरियर्स, दिल्ली ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल का खेल दिखाते हुए यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 19, 2025 11:29 PM IST

Delhi Capitals Beat UP Warriors: कप्तान मैग लैनिंग के 49 गेंद में 69 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को यूपी वारियर्स को सात विकेट से हराया . पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई यूपी वारियर्स ने किरण नवगिरे के आक्रामक अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 166 रन बनाये .

जवाब में लैनिंग और अनाबेल सदरलैंड के बीच 35 गेंद में 41 रन की साझेदारी और मरियाने काप की 17 गेंद में 19 रन की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली ने एक गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की . दिल्ली की शुरूआत काफी आक्रामक रही और शेफाली वर्मा ( 16 गेंद में 16 रन ) ने कप्तान लैनिंग के साथ पहले विकेट के लिये सिर्फ 41 गेंद में 65 रन जोड़े .

मेग लैनिंग ने बल्ले से मचाया धमाल

शेफाली को सातवें ओवर में दीप्ति शर्मा ने चिनेले हेनरी के हाथों लपकवाया . जेमिमा रौड्रिग्स भी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और अगले ओवर में खाता खोले बिना सोफी एक्सेलेटन को पैडल स्वीप लगाने के प्रयास में राजेश्वरी गायकवाड़ को कैच दे बैठी . इसके बाद सदरलैंड और काप ने 48 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया .

आखिरी तीन ओवर में 32 रन की जरूरत थी जब काप ने एक्सेलेस्टोन को लगातार दो चौके लगाये . आखिरी ओवर में 11 रन चाहिये थे और सदरलैंड ने ताहलिया मैकग्रा को दो चौके जड़कर विजयी रन लिये . इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई यूपी टीम के लिये नवगिरे ने 27 गेंद में 51 रन बनाये जबकि दिनेश वृंदा ने 15 गेंद में 16 रन की पारी खेली . दोनों ने 5 . 5 ओवर में 66 रन की साझेदारी करके यूपी को शानदार शुरूआत दी .

TRENDING NOW

यूपी ने आखिरी पांच विकेट 52 रन के भीतर गंवा दिये. श्वेता सहरावत (33 गेंद में 37 रन ) और ग्रेस हैरिस (12) ने पांचवें विकेट के लिये 36 रन जोड़े . हैरिस ने तेज गेंदबाज अरूंधति रेड्डी की गेंद पर मिडआफ में शेफाली वर्मा को सीधे कैच थमाया . आखिर में चिनेले हेनरी ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये . दिल्ली के लिये अनाबेल सदरलैंड ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये .