This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
मैच अधिकारी से बहस करना पड़ा महंगा, दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर लगा जुर्माना
आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मुनाफ पटेल की मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा कर दिया गया है.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 17, 2025 3:17 PM IST

Munaf Patel fined 25 percent of match fee: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC VS RR) की टीमें आमने-सामने हुई. सुपर ओवर में इस मैच का नतीजा निकला और दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल
(Munaf Patel) पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा किया गया है.
आईपीएल के बयान के अनुसार, भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आईपीएल आचार संहिता के खेल भावना से विपरीत आचरण करने से संबंधित अनुच्छेद 2.20 के लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है.
बयान में कहा गया है, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल (Munaf Patel) पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा कर दिया गया है, मुनाफ ने मैच रेफरी के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है.
Munaf Patel had a heated exchange with the 4th umpire during the #DCvRR match at the Arun Jaitley Stadium, Delhi after the umpire denied sending a player to enter the ground to convey his message.#DCvsRR #IPL2025 pic.twitter.com/hHv0tNAUvd
— Gaurav Chaudhary (@gkctweets) April 16, 2025TRENDING NOW
मैच अधिकारी के साथ मुनाफ पटेल ने की बहस
बयान में यह नहीं बताया गया है कि मुनाफ ने क्या गलती की थी लेकिन माना जा रहा है कि एक मैच अधिकारी के साथ बहस करने के कारण उन्हें दंडित किया गया है. मुनाफ पटेल मैच के दौरान संदेश देने के लिए अपने एक खिलाड़ी को मैदान में भेजना चाहते थे लेकिन मैच अधिकारियों ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.