×

मैच अधिकारी से बहस करना पड़ा महंगा, दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर लगा जुर्माना

आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मुनाफ पटेल की मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा कर दिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 17, 2025 3:17 PM IST

Munaf Patel fined 25 percent of match fee: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC VS RR) की टीमें आमने-सामने हुई. सुपर ओवर में इस मैच का नतीजा निकला और दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल
(Munaf Patel) पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा किया गया है.

आईपीएल के बयान के अनुसार, भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आईपीएल आचार संहिता के खेल भावना से विपरीत आचरण करने से संबंधित अनुच्छेद 2.20 के लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है.

बयान में कहा गया है, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल (Munaf Patel) पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा कर दिया गया है, मुनाफ ने मैच रेफरी के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है.

मैच अधिकारी के साथ मुनाफ पटेल ने की बहस

बयान में यह नहीं बताया गया है कि मुनाफ ने क्या गलती की थी लेकिन माना जा रहा है कि एक मैच अधिकारी के साथ बहस करने के कारण उन्हें दंडित किया गया है. मुनाफ पटेल मैच के दौरान संदेश देने के लिए अपने एक खिलाड़ी को मैदान में भेजना चाहते थे लेकिन मैच अधिकारियों ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.