×

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर लगा 12 लाख का जुर्माना

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के आरोप में श्रेयस अय्यर पर जुर्माना लगाया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 30, 2020 10:22 AM IST

मंगलवाल को 29 सितंबर 2020 को अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 मैच के दौरान स्लो ओवर-रेट बनाए रखने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर जुर्माना लगाया गया है।

बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर ये सूचना दी गई। बोर्ड के बयान के मुताबिक ‘चूंकि ये उनकी टीम ने पहली बार आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ा है, इसलिए उनके कप्तान अय्यर पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है’।

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पहली बार खेलने उतरी दिल्ली टीम को हैदराबाद ने सभी विभागों में चकमा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम को कप्तान डेविड वार्नर और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने मजबूत शुरुआत दिलाई। जिसके बाद केन विलियमसन की 41 रनों की पारी की मदद से हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा।

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर मात्र 147 रन ही बना सकी। हैदराबाद की जीत का श्रेय गेंदबाजों को मिला। जिसमें तीन विकेट लेने वाले राशिद खान और दो विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार प्रमुख हैं।