×

DC ने कमलेश नागरकोटी के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, 22 साल के युवा खिलाड़ी को किया शामिल

पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर की वजह से 23 साल के कमलेश नागरकोटी आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 23, 2023 8:42 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल कमलेश नागरकोटि की जगह बाकी बचे इंडियन प्रीमियर लीग के लिए उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को टीम में शामिल किया. आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार तेज गेंदबाज नागरकोटि कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

दिल्ली की टीम ने गर्ग को उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपये पर अपने साथ जोड़ा है. इस आक्रामक बल्लेबाज को 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे पहले अपने साथ जोड़ा था और वह सनराइजर्स की ओर से तीन सत्र में 21 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।

हाल के वर्षों में प्रभावी प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद दिल्ली को गर्ग को टीम में शामिल करने को बाध्य होना पड़ा क्योंकि उसके पास अधिक विकल्प नहीं थे. दिल्ली की परेशानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने लंबे प्रारूप के विशेषज्ञ अभिमन्यु ईश्वरन को भी ट्रायल के लिए बुलाया था जहां गर्ग ने उन्हें पछाड़कर टीम में जगह बनाई.

दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वाड:

डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, सरफराज खान, रिपल पटेल, चेतन सकारिया, प्रवीण दुबे, राइली रुसो, रोवमैन पॉवेल, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, प्रियम गर्ग, विक्की ओस्तवाल, मुस्तफिजुर रहमान, अभिषेक पोरेल

TRENDING NOW