×

DC vs RCB: आरसीबी ने लिया दिल्ली से बदला, 6 विकेट से दी करारी शिकस्त

दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी ने उनके घर में जाकर 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 28, 2025 6:57 AM IST

DC vs RCB Live: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को आज अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में आरसीबी के जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या और टीम के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे.

TRENDING NOW

क्रुणाल ने मुकाबले में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी में 1 विकेट झटका वहीं जब टीम को बल्ले से उनकी जरूरत हुई तो उन्होंने बल्लेबाजी में भी टीम का पूरा साथ निभाया. क्रुणाल पांड्या ने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 47 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं कोहली ने भी अपने फॉर्म को बनाए रखा और दिल्ली के खिलाफ लगातार इस सीजन का तीसरा अर्धशतक ठोका. कोहली ने दिल्ली के खिलाफ टीम को संभालते हुए 47 गेंद पर 4 चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबर पर 14 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है.