×

दिल्ली सरकार ने रद्द किया विश्व कप विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह

मैदान के अंदर समारोह की अनुमति नहीं मिलने के कारण दिल्ली सरकार ने रद्द किया आयोजन

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - December 6, 2015 1:29 PM IST

सहवाग, गंभीर, बेदी जैसे खिलाड़ियों के सम्मान में ओयोजित होना था कार्यक्रम
सहवाग, गंभीर, बेदी जैसे खिलाड़ियों के सम्मान में ओयोजित होना था कार्यक्रम

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 1983 और 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आखिरी समय पर रद्द कर दिया है। यह कार्यक्रम दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में होना था। इस सम्मान समारोह में विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, आशीश नेहरा, सुनील वाल्सन, कीर्ति आजाद, मदनलाल, मोहिंदर अमरनाथ को सम्मानित किया जाना था। राज्य सरकार ने इन खिलाड़ियों के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और बिशन सिंह बेदी को भी सम्मानित करने की इच्छा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) से जतायी थी।

लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने इस समारोह की अनुमति नहीं दी, क्योंकि नियमों के मुताबिक इस तरह का आयोजन किसी भी अंतराष्ट्रीय मैच के दौरान नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि फिरोजशाह कोटला में 3 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस वजह से दिल्ली सरकार ने आखिरी मौके पर इस सम्मान समारोह को रद्द करने का फैसला किया।

डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रवींदर मनचंदा ने मीडिया को बताया कि बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को रात 10 बजे डीडीसीए को ईमेल के जरिये ये सूचना दी कि इस तरह का कोई भी कार्यक्रम टेस्ट मैच के दौरान आयोजित नहीं किया जा सकता।

हांलाकि बीसीसीआई और आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रो ने स्टेडियम के बाहरी हिस्से में कार्यक्रम को आयोजित कराने की अनुमति दे दी थी, लेकिन दिल्ली सरकार इस कार्यक्रम को ना सिर्फ मैदान के अंदर आयोजित करवाना चाहती थी बल्कि इस कार्यक्रम का सीधा प्ररासण भी करवाना चाहती थी। इसके लिए सुबह 9.05 बजे से 9.15 बजे तक का समय भी निर्धारित किया गया था। कार्यक्रम को ठीक ढ़ंग से चलाने के लिए सारे इंतजाम भी कर लिए गए थे। यह सम्मान समारोह शनिवार सुबह 9.05 बजे शुरू होना था। लेकिन मैदान के अंदर समारोह की अनुमति नहीं मिलने के कारण दिल्ली सरकार ने इस आयोजन को रद्द करने का निर्णय लिया।

TRENDING NOW