This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
16 साल, 09 महीने, 05 दिन... दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई
दिल्ली पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से ट्रैफिक को लेकर लोगों को जागरुक भी किया है.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 30, 2024, 01:34 PM (IST)
Edited: Jun 30, 2024, 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वह कर दिखाया, जिसका फैंस को पिछले कई सालों से इंतजार था. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर टी-20 विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया के विश्व कप जीतने पर देश भर में जश्न का माहौल है, भारतीय टीम को देश भर से बधाई मिल रही है. दिल्ली पुलिस ने भी भारतीय टीम को इस जीत पर बधाई दी है, मगर उनका अंदाज हमेशा की तरफ एक बार फिर निराला है.
दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, हमने भारत के एक और टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए 16 साल 09 महीने, 05 दिन (52, 70, 40,000 सेकंड) इंतजार किया. ट्रैफिक सिग्नल पर भी थोड़ा धैर्य रखें, अच्छे पल इंतजार के लायक होते हैं…क्या कहते हैं ? टीम इंडिया को बधाई.
दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल
दिल्ली पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से ट्रैफिक को लेकर लोगों को जागरुक भी किया है.
We all waited 16 years 9 months 5 days (52,70,40,000 seconds) for India to win another #T20WorldCup
Let's be a little patient at traffic signals too. Good moments are worth the wait. What say?
Hearty congratulations, #TeamIndia💙 #INDvsSA#INDvSA— Delhi Police (@DelhiPolice) June 29, 2024TRENDING NOW
क्या रहा मैच का हाल ?
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के अर्धशतक (59 गेंद में 76 रन) और अक्षर पटेल की आतिशी पारी (31 गेंद में 47 रन) की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए, साउथ अफ्रीका की टीम 169/8 रन ही बना सकी. हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिली.