This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
DC vs RR Dream11 Team Prediction IPL 2020: आईपीएल के 30वें मैच में दिल्ली और राजस्थान में होगी टक्कर, ये हो सकती है ड्रीम11
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Dream11 Team Prediction IPL 2020- Check My Dream11 Team Hints, Best players list of DC vs RR, IPL 2020, Delhi Capitals Dream11 Team Player List, Rajasthan Royals Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips Delhi Capitals vs Rajasthan Royals IPL 2020, Online Cricket Prediction and Tips - DC vs RR IPL 2020 match, Online Cricket Tips Delhi Capitals vs Rajasthan Royals IPL 2020.
Written by India.com Staff
Last Published on - October 14, 2020 8:01 AM IST

Dream11 Team Prediction
DC vs RR Dream11 Team – Check My Dream11 Team, Best players list of today’s match, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Dream11 Team Player List, DC Dream11 Team Player List, RR Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals.
आईपीएल 2020 के 30वें मुकाबले में आज श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स और स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी. दिल्ली अब तक खेले अपने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर चुकी है जबकि राजस्थान ने इतने ही मैच खेलकर 3 में बाजी मारी है.
दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी हैं. ऐसे में दोनों का लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखने की होगी. मौजूदा सीजन में दोनों एक बार आपस में भिड़ चुकी हैं जहां दिल्ली ने शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस की बेहतरीन पारी के बाद आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई को 46 रन से पराजित किया था.
आंकड़ों की बात करें तो दोनों ने अब तक 21 मुकाबले खेले हैं जिनमें से राजस्थान ने 11 जबकि मुंबई ने 10 मैच जीते हैं.
TOSS: The IPL 2020 match toss between Delhi Capitals vs Rajasthan Royals will take place at 7 PM (IST) –October 14.
Match Time: 7:30 PM IST
Venue: at Dubai International Cricket Stadium, Dubai
DC vs RR : My Dream11 Team
विकेटकीपर : संजू सैमसन
बल्लेबाज : श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, रियान पराग, पृथ्वी शॉ
ऑलराउंडर्स : मार्कस स्टोइनिस, राहुल तेवतिया
बॉलर्स : जोफ्रा आर्चर, कगीसो रबाडा, श्रेयस गोपाल, अक्षर पटेल
संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing 11)
दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वीर शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे।
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।
दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals IPL Full Squad)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, कगीसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals IPL Full Squad)
स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशाने थॉमस, एंड्रयू टाय, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, टॉम कर्रन, जोस बटलर, संजू सैमसन, अनुज रावत।
TRENDING NOW
Check Dream11 Prediction/Delhi Capitals vs Rajasthan Royals / Dream11 Team/DC Dream11 Team/RR Dream11 Team/ Delhi Capitals Dream11 Team Rajasthan Royals/ Dream11 Guru Tips/ Online Cricket Tips and more.