Advertisement

कृष्णप्पा गौतम ने एक ओवर में जड़े तीन छक्के; दिनेश कार्तिक ने लिया शानदार कैच

कृष्णप्पा गौतम ने एक ओवर में जड़े तीन छक्के; दिनेश कार्तिक ने लिया शानदार कैच

देवधव ट्रॉफी फाइनल मैच में इंडिया बी ने केदार जाधव और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकों की मदद से 283/7 का स्कोर बनाया।

Updated: November 4, 2019 2:04 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

रांची में खेले जा रहे देवधर ट्रॉफी फाइनल मैच की पहली पारी के दौरान गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। कृष्णप्पा गौतम ने जहां विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, वहीं इशान पॉरेल ने शानदार पांच विकेट हॉल झटका। इस बीच विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा।

केदार जाधव-यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक: इंडिया सी के खिलाफ जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मैच में इंडिया बी के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शीर्ष क्रम के फेल होने के बावजूद युवा यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम एक सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी, जिसे अंजाम तक पहुंचाया केदार जाधव ने।

जायसवाल ने फाइनल मैच में 79 गेंदो पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे जाधव ने 94 गेंदो पर चार चौकों और चार छक्कों के दम पर 86 रन जड़े। जाधव की ये अर्धशतकीय पारी आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बनाने में उनकी मदद कर सकती है।

कृष्णप्पा गौतम का आक्रामक अंदाज: जायसवाल और जाधव की सधी हुई पारियों की दम पर इंडिया बी एक मजबूत स्कोर तक पहुंच चुकी थी और आखिरी ओवरों में कृष्णप्पा गौतम की आक्रामक बल्लेबाजी ने स्कोर को 300 रन के लगभग करीब पहुंचाया।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर गौतम ने मात्र 10 गेंदो पर तीन चौको और तीन छक्कों के दम पर नाबाद 35 रन जड़े। इस दौरान गौतम ने दिनेश पठानिया के 49वें ओवर में दो चौकों और तीन छक्के जड़े और 31 रन बटोरे। जिसकी बदौलत इंडिया बी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 283 रन का स्कोर बनाया।

इशान पॉरेस का 5-विकेट हॉल: फाइनल मैच में इंडिया सी की ओर से गेंदबाज इशान पॉरेस ने शानदार प्रदर्शन किया। पॉरेल ने अपनी टीम को शुरुआती सफलताएं दिलाईं और फिर बीच के ओवर में आकर बी टीम के अहम बल्लेबाजों का विकेट निकाला।

पॉरेल ने अपने पहले स्पेल में सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड (0) और कप्तान पार्थिव (14) को सस्तें में निपटाया। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे बाबा अपराजित को भी मात्र 13 रन पर आउट किया। पॉरेल ने 10 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

दिनेश कार्तिक का हैरतअंगेज कैच: बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ देवधर ट्रॉफी फाइनल मैच में फील्डिंग का भी जबरदस्त नमूना देखने को मिला। 39वें ओवर में पॉरेल की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने इंडिया बी के नितीश राणा (20) का बेहतरीन कैच पकड़ा। ओवर की चौथी गेंद जब राणा के बल्ले के किनारे से लगकर निकली तो कार्तिक ने बाईं तरफ डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ सभी को हैरान किया।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement