×

इंग्लैंड में क्रिकेट मैच से पहले फिर मिला कोरोना का मामला, मैच रद्द

इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में इस सीजन यह कोरोना का तीसरा मामला है, जिसके चलते कोई मैच बाधित हुआ है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 12, 2021 7:05 PM IST

इंग्लैंड की खेल प्रतियोगिताओं में कोरोना वायरस (Coronavirus in England) एक बार फिर चिंता बढ़ाता दिख रहा है. हाल ही में यहां पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में कोरोना के कुछ केस सामने आए थे. इसके बाद अब यहां जारी काउंटी क्रिकेट में भी कुछ मामले सामने आने लगे हैं.

ताजा मामला डर्बीशायर का यहां, जहां टीम के एक सदस्य में इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी हुई है, जिसके बाद आयोजकों ने डर्बीशायर और एसेक्स के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द कर दिया है. यह तीसरा मामला है, जब कोरोना के कारण इंग्लैंड के प्रीमियर घरेलू क्रिकेट में बाधा आई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिडलसेक्स और लिचेस्टरशायर के बीच होने वाले मुकाबले से बाहर रहे थे.

केन की टीम के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे ससेक्स के खिलाफ मुकाबले के लिए नई टीम उतारनी पड़ी थी. डर्बीशायर का कौन सा खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आया है उसकी पहचान नहीं बताई गई है और उसे आईसोलेशन में रखा गया है. उनके टीम के साथी खिलाड़ियों को भी आइसोलेशन में रखा गया है.

मैदान पर उतरने के लिए उपयुक्त खिलाड़ियों के मौजूद नहीं होने के कारण अंपायरों को मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. डर्बीशायर के सीईओ रियान डुकेट ने बयान जारी कर कहा, ‘मैच का रद्द होना निराशाजनक है. लेकिन खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशंसकों की सुरक्षा सर्वोपरि है.’

TRENDING NOW

बयान में बताया कि इस मैच के लिए जिन्होंने टिकट खरीदे थे उन्हें इसका भुगतान मिलेगा और दर्शकों को इसके लिए क्लब से संपर्क करने की जरूरत नहीं है. इससे पहले बीते सप्ताह जब इंग्लैंड की मुख्य वनडे टीम में भी कोरोना के मामले सामने आए तो इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सभी खिलाड़ियों और सपॉर्टिंग स्टाफ को क्वॉरंटीन में भेजकर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के अपनी नई चुनी थी.