×

SL vs AUS: आखिरी वनडे में हार के बावजूद श्रीलंका ने 30 साल बाद घर में ऑस्ट्रेलिया को दी मात

श्रीलंका ने पूरे 30 साल बाद अपनी सर जमीन पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर जीत हासिल की है। श्रीलंका ने 3-2 की बढ़त के साथ इस सीरीज पर कब्जा किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 25, 2022 5:47 PM IST

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के  बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें कंगारू टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपनी हार को नहीं टाल सकी। वहीं, श्रीलंका ने पूरे 30 साल बाद अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की।

सीरीज के आखिरी मुकाबले में  श्रीलंका की पूरी टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने केवल 160 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से चमिका करूणारत्ने ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे ज्यादा समय तक टिक पाने में नाकाम रहा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हैजलवुड, मैथ्यू कुहनमैन और पेट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए जबकि कैमरोन ग्रीन ने और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट चटकाया।

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने केवल 50 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए, लेकिन लाबुशाने ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 51 रन जोड़ टीम की मैच में वापसी कराई । एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन की शानदार बल्लेबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

 

TRENDING NOW