×

पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बदलाव, देवदत्त पडिडकल की हुई एंट्री

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 22 नवंबर से पहले टेस्ट में पर्थ में आमने-सामने होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही देशों के लिए काफी अहम है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 21, 2024 3:54 PM IST

Devdutt Padikkal Included in team india: पर्थ में शुक्रवार 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी. पहले टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. देवदत्त पडिडकल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. देवदत्त पडिडकल भारत ए टीम का हिस्सा थे, मगर भारत ए के मुकाबले खत्म होने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रोका गया था.

रोहित- गिल की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किए गए पडिडकल पहले टेस्ट का हिस्सा भी हो सकते हैं. देवदत्त पडिडकल के अलावा नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा में किसी एक और खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

मैच से एक दिन पहले भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि प्लेइंग-11 फाइनल हो चुका है, मैच की सुबह इसका ऐलान किया जाएगा. अपने बच्चे के जन्म की वजह से रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट से ब्रेक लिया है, जिसकी वजह से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं शुभमन गिल को इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पहले टेस्ट में पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

कौन हैं देवदत्त पडिडकल ?

देवदत्त पडिडकल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं. 24 साल के देवदत्त पडिडकल ने भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला है. इसी साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में उन्होंने 65 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा वह भारत के लिए दो टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं.

TRENDING NOW

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने काफी प्रभावित किया है. फर्स्ट क्लास के 40 मैच की 66 इनिंग में उन्होंने छह शतक और 17 अर्धशतक के साथ 2677 रन बनाए हैं. वह भारत ए टीम का हिस्सा थे, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले मैच में 88 रन की पारी खेली थी.