×

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

जेसन होल्डर की कप्तानी में 13 सदस्यीय विंडीज टीम 6 जून से शुरू होने वाले श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगी।

Devon Smith © Getty Images

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आज श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जेसन होल्डर की कप्तानी वाली इस 13 सदस्यीय टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम डेवन स्मिथ का है जो तीन साल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। स्मिथ ने वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे पर साल 2015 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से ही उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिला और अब अचानक श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-sunrisers-hyderabad-vs-kolkata-knight-riders-qualifier-2-preview-and-likely-11s-715602″][/link-to-post]

स्मिथ वेस्टइंडीज राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 38 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1,593 रन बनाए हैं। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 13,120 रन हैं। स्मिथ वैसे तो सलामी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इस सीरीज में उन्हें शीर्ष बल्लेाजी क्रम में कहीं भी खिलाया जा सकता है। वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज जांमर हैमिल्टन और शेन डोरिच भी शामिल हैं। ऐसे में कप्तान के पास कई विकल्प रहेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, डेवन स्मिथ, क्रेग ब्रैथवाइट, कायरन पॉवेल, रोस्टन चेस, मिगुएल कमिन्स, शेन डोरिच (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, जांमर हैमिल्टन (विकेटकीपर), शिमोन हेटमेयर, शाई होप, कीमर रोच।

चयनकर्ता टीम के चेयरमैन कॉर्टनी ब्राउन ने मीडिया रिलीज ने कहा, “हमने अपनी कोर टेस्ट टीम को बरकरार रखा है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल सीरीज में भी उन्होंने प्रतिद्वंदिता दिखाई थी। डेवन स्मिथ का पिछला सीजन अच्छा रहा है और जिन खिलाड़ियों ने इस स्तर का प्रदर्शन किया हो इन्हें पहचान मिलनी ही चाहिए। हम अपने शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी को सुधारना चाह रहे हैं।” 6 जून से शुरू हो रही सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

trending this week