×

धनश्री वर्मा ने दुबई में 'बुर्ज खरीफा' सांग पर जमकर लगाए ठुमके, अक्षय कुमार को टैग कर कही ये बात

धनश्री वर्मा इन दिनों आईपीएल के दौरान अपने मंगेतर युजवेंद्र चहल को चीयर करने के लिए यूएई में हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 22, 2020 10:52 PM IST

मंगेतर धनश्री वर्मा इन दिनों यूएई में है. वो बायो-बबल मैच इंज्‍वाय करने के साथ-साथ चहल के साथ क्‍वालिटी टाइम सपेंट कर रही हैं. पेश से डॉक्‍टर टर्नड कोरियोग्राफर धनश्री का डांस को लेकर पैशन यूएई में भी नजर आ रहा है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने यूएई से एक डांसिग वीडियो अपने फैन्‍स के लिए शेयर किया.

धनश्री वर्मा इन दिनों दुबई में हैं. ऐसे में दुबई की शान बुर्ज खलीफा को लेकर हाल ही में रिलीज हुए अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी पर फिलमाए गए गाने ‘बुर्ज खलीफा’ पर धनश्री ने डांस किया. इतना ही नहीं धनश्री ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए अपने डांसिंग वीडियो में अक्षय कुमार को भी टैग किया.

कियारा ने फैन्‍स को बुर्ज खलीफा चैलेंज देते हुए उन्‍हें इस गाने पर डांस की वीडियो शेयर करने की अपील की. बता दें कि धनश्री वर्मा हाल ही में चहल को आईपीएल के दौरान चीयर करने के लिए यूएई पहुंची हैं. वो इन दिनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैचों के दौरान स्‍टेडियम में नजर आती हैं. अक्‍सर चहल और धनश्री के बीच की कैमेस्‍ट्री सोशल मीडिया पर उनके आधिकारिक अकाउंट पर कमेंट सेक्‍शन में नजर आती है.

TRENDING NOW

हाल ही में धनश्री ने यूएई के बीच पर युजवेंद्र चहल के साथ अपनी फोटो को फैन्‍स के साथ शेयर किया था. फैन्‍स ने जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी.