×

युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री ने शुरू किया नया काम, VIDEO वायरल

युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा ने नया काम शुरू किया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 25, 2025 7:47 PM IST

Dhanashree Verma Viral Video: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी, डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा, के बीच तलाक की अफवाहें इन दिनों सुर्खियों में हैं. हालांकि यह अफवाहें कितनी सच है इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामन नहीं आई है.

तलाक की इन अफवाहों के बीच, धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में धनश्री मिट्टी के बर्तन बनाते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “अपनी किस्मत को खुद आकार दें. एक टुकड़े में मैं अपनी किस्मत खुद बना रही हूं. मेरी पहली पॉटरी क्लास और मुझे खुशी है कि ये इतना अच्छा निकला. इसे जरूर ट्राई कीजिएगा.”

धनश्री ने शुरू किया पॉटरी क्लास

धनश्री पोस्ट के माध्यम से बताया वह अपनी रचनात्मकता में व्यस्त हैं और जीवन को नए तरीके से देख रही हैं. इससे पहले, धनश्री ने कुछ समय पहले अपनी मां के साथ भी तस्वीर साझा की थी. जिसे देख कयास लगाए जा रहे थे कि वह फिलहाल चहल से दूर मायके में रह रही हैं.

दूसरी ओर, युजवेंद्र चहल ने भी हाल ही में एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह वीडियो कॉल पर किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किससे बात कर रहे थे, जिससे प्रशंसकों के बीच और भी जिज्ञासा बढ़ गई है.

View this post on Instagram

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

TRENDING NOW

2020 में हुई थी धनश्री और चहल की शादी

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. तब से दोनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहे हैं, जिससे उनके प्रशंसकों को उनकी जोड़ी काफी पसंद आई है. हालांकि, हाल ही में दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आई हैं लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि चहल और धनश्री के बीच सबकुछ ठीक रहे और यह जोड़ी फैंस का मनोरंजन करना जारी रखे.