×

सिर्फ 1 मैच में ध्रुव जुरेल ने कर ली MS Dhoni की बराबरी, टूटने से बचा 20 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने दलीप ट्रॉफी में कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 8, 2024 6:34 PM IST

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण में इंडिया ए को इंडिया बी से आज करारी शिकस्ता का सामना करना पड़ा. शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया ए को पहले मैच में 76 रन से करारी शिकस्त मिली. यह मैच भले ही इंडिया ए के लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन टीम के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के लिए यह मैच बहुत खास रहा.

दरअसल, ध्रुव जुरेल ने इस मुकाबले में अपने आइडल और भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जुरेल ने धोनी की बराबरी मैच में कमाल की विकेटकीपिंग और कैच के दमपर की.

कैसे ध्रुव जुरेल ने की बराबरी

दरअसल, ध्रुव जुरेल ने दलीप ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की है. ध्रुव ने इंडिया बी की दूसरी पारी के दौरान विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 कैच पकड़े.

जुरेल से पहले महेंद सिंह धोनी ने दलीप ट्रॉफी 2004 में ईस्ट जोन से खेलते हुए यह कमाल किया था. धोनी ने सेंट्रल जोन के खिलाफ मुकाबले में शानदार विकेटकीपिंग करते हुए एक पारी में 7 कैच पकड़े थे. जुरेल अगर इंडिया बी के खिलाफ एक और कैच पकड़ने में कामयाब होते तो वह धोनी के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देते. हालांकि जुरेल ने धोनी की बराबरी कर भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुनील बेंजामिन का नाम है. उन्होंने दलीप ट्रॉफी 1973 में कमाल का ग्लब दिखाते हुए एक पारी में 6 कैच लपके थे. चौथे नंबर पर सदानंद विश्वनाथ हैं जिन्होंने 1980 दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ 6 केच एक पारी में लपके थे.

TRENDING NOW

जुरेल और पंत में किसे मिलेगा मौका

दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत दोनों का प्रदर्शन एक जैसा रहा है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दोनों खिलाड़ियों में से किसे मौका मिलेगा यह देखने वाली बात होगी. फिलहाल दोनों ने अपने प्रदर्शन से टीम में चयन के लिए मजबूत दावेदारी ठोक दी है.