×

ध्रुव शौरी का शतक, भुई चूके, दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ मैच ड्रॉ

ध्रुव शौरी ने 162 गेंदों पर खेली 101 रन की पारी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - August 1, 2018 6:52 PM IST

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ध्रुव शौरी और रिकी भुई ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच आज यहां ड्रा छूटे तीन दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ind-vs-eng-1st-test-moeen-ali-and-jamie-porter-released-from-test-squad-to-play-in-t20-blast-731208″][/link-to-post]

दिल्ली के बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने 162 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए लेकिन भुई (91) शतक से चूक गए। इन दोनों के शानदार प्रदर्शन से बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने अपनी पारी छह विकेट पर 397 रन बनाकर समाप्त घोषित की। दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से लेग स्पिनर शॉन वान बर्ग ने 62 रन देकर तीन विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका ए ने इससे पहले सारेल इर्वी (117) और जुबैर हमजा (104) के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी चार विकेट पर 473 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। उसने मैच ड्रॉ समाप्त घोषित किए जाने से पहले अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 61 रन बनाए।

TRENDING NOW

बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से 27 वर्षीय लेग स्पिनर मिहिर हिरवानी ने दोनों विकेट लिए। मिहिर ने  दूसरी पारी में 8.3 ओवर की गेंदबाजी में कुल 35 रन दिए। दक्षिण अफ्रीका ए अब बेंगलुरू में ही भारत ए के खिलाफ दो अनधिकृत टेस्ट मैच खेलेगी जिसका पहला मैच चार अगस्त से शुरू होगा।