×

श्रीलंका दौरे पर क्रुणाल पांड्या का कोविड टेस्ट करने में बीसीसीआई मेडिकल अधिकारी ने की देरी?

तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए श्रीलंका दौरे पर गए भारतीय सीमित ओवर फॉर्मेट स्क्वाड के क्रुणाल पांड्या कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 13, 2021 3:50 PM IST

श्रीलंका दौरे पर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के कोविड-19 पॉजिटिव मामले में बीसीसीआई (BCCI) के दौरे पर गए चिकित्सा अधिकारी के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं जिन्होंने आरटी-पीसीआर परीक्षण में एक दिन का विलंब किया जिससे आठ खिलाड़ी दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाए।

अब पता चला है कि क्रुणाल ने गले में दर्द के लक्षण महसूस होने के बाद तुरंत टीम के साथ गए डॉक्टर अभिजीत साल्वी को 26 जुलाई को इसके बारे में बताया लेकिन तुरं रैपिड एंटीजन टेस्ट नही हुआ और ना ही खिलाड़ी को आइसोलेशन में भेजा गया।

बल्कि गले में दर्द के बावजूद टीम के डॉक्टर ने खिलाड़ी को टीम बैठक में शिरकत करने की मंजूरी दी और 27 जुलाई की सुबह को ही उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया।

रिपोर्ट दोपहर में आई जिसके बाद बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट ने संयुक्त रूप से मिलकर मैच को एक दिन के लिये स्थगित करने का फैसला किया क्योंकि इस खिलाड़ी के आठ करीबी खिलाड़ियों का भी परीक्षण किया गया था। शुरू में सभी जांच में नेगेटिव आए लेकिन श्रीलंका से रवाना होने से पहले कृष्णप्पा गौतम और युजवेंद्र चहल को भी पॉजिटिव पाया गया।

श्रीलंका में इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘क्रुणाल को 26 जुलाई को ही गले में दर्द था और उसने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया। हैरानी की बात है कि उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट (खुद जांच की किट) नहीं हुआ और उसे तुरंत आइसोलेशन में नहीं भेजा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि रैपिड एंटीजन टेस्ट निर्णायक नहीं होता लेकिन ये प्रोटोकॉल का पहला हिस्सा है। लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि क्रुणाल ने गले में दर्द के बावजूद टीम बैठक में शिरकत की। बल्कि एक सवाल और उठाया जा रहा है कि बीसीसीआई की श्रीलंका में चिकित्सा टीम हर पांचवें दिन जांच पर कैसे सहमत हुई जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में जांच प्रत्येक तीसरे दिन कराई गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जय शाह की वजह से सीरीज के रद्द होने का संकट हट गया जिन्होंने हस्तक्षेप किया और सभी करीबी संपर्कों को पृथकवास में भेज गया। उनके इस कदम ने श्रृंखला को बचा लिया और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मदद की। लेकिन अगर चिकित्सा टीम अति सतर्क रहती हो इस स्थिति से बचा जा सकता था।’’

पीटीआई ने साल्वी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।’’

TRENDING NOW

टी20 सीरीज में भारत को हार इसलिए मिली क्योंकि भारत के पास केवल चार ही विशेषज्ञ बल्लेबाज थे क्योंकि क्रुणाल के करीबी आठ संपर्कों को अनिवार्य क्वारेंटीन में रखा गया था।