×

IPL 2021- किसी की भी सुरक्षा से समझौता नहीं चाहते: BCCI सचिव जय शाह

IPL 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद BCCI ने इस लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 4, 2021 3:22 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021 Postponed) में बीते दो दिनों से एक के बाद एक आए कोविड- 19 (Covid- 19) के मामलों के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इन दिनों देश इस घातक वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, जिसने देश में आपातकाल जैसे गंभीर हालात बना दिए हैं. मंगलवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने इस लीग को स्थगित करने का ऐलान किया. इसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी कहा कि इस लीग से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जय शाह ने कहा, ‘कोविड- 19 की वर्तमान स्थिति पर सभी की नजरें थीं और बीसीसीाई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (IPL GC) ने इसे फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है.’

https://twitter.com/ani_digital/status/1389495755702894592?s=20

उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई और आईपीएल जीसी ने एकमत होकर 2021 सीजन को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया है. हम खिलाड़ियों, इस लीग से जुड़े अन्य लोगों, कर्मचारियों, मैदान कर्मियों, मैच अधिकारियों और हर एक वह व्यक्ति जो इस लीग से जुड़ा हुआ है, उन सभी की सुरक्षा से कोई समझौता करना नहीं चाहते थे.’

बता दें सोमवार को दो अलग-अलग टीमों के कुछ खिलाड़ियों और सपॉर्टिंग स्टाफ के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले सामने आए थे. इसके बाद मंगलवार को भी सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी मंगलवार सुबह इस वायरस से पॉजिटिव पाए गए.

TRENDING NOW

आईपीएल में इन मामलों के चलते सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाने वाला मैच स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद साहा के पॉजिटिव आने के बाद हैदराबाद और मुंबई के मैच पर भी स्थगित करने की नौबत आ चुकी थी और चेन्नई की टीम इस वक्त सख्त क्वॉरंटीन में है. ऐसे में उसके और राजस्थान के मैच पर भी स्थगित होने के बादल मंडरा रहे थे. इन सभी स्थितियों पर गौर करते हुए बीसीसीआई ने इस लीग को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है.