×

क्या विराट कोहली को मिला कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने का ऑफर, पूर्व पाक कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपने यूट्यूब चैनल पर आए दिन कोहली के खेल और उनकी फॉर्म पर लगातार कमेंट करते रहते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - May 18, 2022 11:51 AM IST

विराट कोहली भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हो लेकिन क्रिकेट जगत में हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली मौजूदा क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और हर क्रिकेट फैन की जुबान पर उन्हीं का नाम होता है। यही वजह है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी अपने यूट्यूब चैनल पर आए दिन कोहली के खेल और उनकी फॉर्म पर लगातार कमेंट करते रहते हैं।

इस बीच खबर सामने आई है कि विराट कोहली को राशिद लतीफ ने POK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में होने वाली लीग में आने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि राशिद लतीफ ने अब खुद अपनी इस बात का खंडन किया है। लतीफ ने कहा कि उन्होंने कभी भी कोहली को इस टूर्नामेंट में इनवाइट करने की बात नहीं की। इसके पीछे उनके बॉस और केपीएल (कश्मीर प्रीमियर लीग) के अध्यक्ष आरिफ मलिक हैं जिन्होंने ये बात कही।

एक यूट्यूब चैनल पर लतीफ ने सफाई देते हुए कहा, “मैंने विराट कोहली वाली बात कभी नहीं कही। मेरे बॉस आरिफ मलिक ने कल एक शो में कहा था कि वह टूर्नामेंट (कश्मीर प्रीमियर लीग) के लिए कोहली को इनवाइट करने के इच्छुक हैं। वह आता है या नहीं, यह उन पर निर्भर है, लेकिन यह मलिक की पहल थी, उनकी सोच थी, और मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं था।”

इससे पहले केपीएल के अध्यक्ष आरिफ मालिक ने एक वीडियो में कहा, “हम विराट कोहली को लीग में खेलने या मैच देखने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं। अब ये विराट कोहली पर निर्भर करता है कि वो हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं।” डॉन न्यूज से बातचीत में राशिद लतीफ ने भी कहा, “मैंने नजम सेठी को PSL के लिए सभी क्रिकेट बोर्ड को इनविटेशन भेजने की सलाह दी है, जिसमें BCCI का नाम भी शामिल है।”

TRENDING NOW

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कश्मीर प्रीमियर लीग का आयोजन करता है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार साल 2021 में किया गया था जिसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। अब 2022 में इस लीग का दूसरा संस्करण खेला जाएगा।