×

VIDEO: 05 बॉल में 05 विकेट... LSG के गेंदबाज ने टी-20 मैच में लूटी महफिल

लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज ने मैच में कुल सात विकेट चटकाए, जिसमें एक ही ओवर में पांच गेंदों पर हैट्रिक सहित लगातार पांच विकेट शामिल था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 16, 2025 9:47 PM IST

Digvesh Rathi picks up Five wickets in Five balls: आईपीएल 2025 में विकेट लेने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से चर्चा में रहे लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने टी-20 मैच में कहर बरपा दिया. लोकल टी-20 मैच में दिग्वेश राठी ने कमाल की गेंदबाजी की और लगातार पांच बॉल पर पांच विकेट चटकाए.

दिग्वेश राठी ने मैच में कुल मिलाकर सात विकेट चटकाए, जिसमें एक ही ओवर में पांच गेंदों पर हैट्रिक सहित लगातार पांच विकेट शामिल था. दिग्वेश राठी के इस प्रदर्शन पर लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भी झूम उठे. संजीव गोयनका ने एक्स पर लिखा, दिग्वेश राठी द्वारा स्थानीय टी20 मैच में 5 में से 5 विकेट लेने की यह क्लिप देखी, यह उनकी प्रतिभा की एक झलक है जिसने उन्हें आईपीएल 2025 में लखनऊ टीम का स्टार बना दिया.

हालांकि यह वीडियो किस लीग का है यह क्लियर नहीं हो सका है. दिग्वेश राठी के इस वीडियो को लखनऊ सुपरजांयट्स के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘दिग्वेश राठी, 5 स्टार’. दिग्वेश राठी का यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है.

आईपीएल 2025 में सुर्खियों में रहे थे दिग्वेश राठी

दिग्वेश राठी आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी के आगे नोटबुक सेलिब्रेशन और उसके बाद लगाए गए जुर्माना और बैन की वजह से काफी चर्चा में रहे थे. उन्हें इस सेलिब्रेशन को लेकर एक मैच से बैन भी कर दिया गया था. आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी ने कुल 14 विकेट लिए थे.