×

Dinesh Karthik कमेंट्री के दौरान महिलाओं को लेकर कह बैठ गंदी बात, मांगी माफी

Dinesh Karthik श्रीलंका और इंग्‍लैंड के बीच कमेंट्री के दौरान बल्‍ले की तुलना पड़ोसी की बीवी से करने लगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 5, 2021 10:24 AM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान रह चुके दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कमेंट्री के दौरान महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी कर बुरी तरह से फंस गए हैं. कार्तिक ने बल्‍ले की तुलना पड़ोसी की बीवी से की थी. मामला बढ़ता देख दिनेश कार्तिक ने इस मामले में अब माफी मांगी है.

कार्तिक इस वक्‍त इंग्‍लैंड में हैं. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के बाद वो इस वक्‍त इंग्‍लैंड और श्रीलंका के बीच जारी सीरीज के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्‍सा हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान बीते गुरुवार को दिनेश कार्तिक ने ये टिप्‍पणी की थी.

कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा था, “बल्‍लेबाज और उनके द्वारा अपने बल्‍ले को पसंद नहीं किया जाना दोनों साथ-साथ चलते हैं. अधिकांश क्रिकेटर अपना बल्‍ला पसंद नहीं करते. वो दूसरों के बल्‍ले को ज्‍यादा अच्‍छा समझते हैं. यह ठीक उसी तरह है जैसे हर किसी को अपनी नहीं बल्कि पड़ोसी की बीवी ज्‍यादा अच्‍छी लगती है.”

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी लगातार खिंचाई हो रही थी. दोनों टीमों के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान स्‍काय स्‍पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए दिनेश कार्तिक ने फैन्‍स से माफी मांगी.

कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, “पिछले गेम के दौरान जो भी हुआ मैं उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं. मेरा मतलब किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं था. मेरा गलत मतलब निकाला गया. निश्चित तौर पर जो मैंने कहा वो नहीं कहा जाना चाहिए था. मैं माफी मांगता हूं, ऐसा दोबारा नहीं होगा. मेरी पत्‍नी और मां ने इस हरकत के लिए मुझे काफी डंडे पड़े हैं.”

TRENDING NOW

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वो साल 2018 के आईपीएल से ही कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्‍तानी कर रहे थे. हालांकि बीते सीजन उन्‍हें बीच में ही कप्‍तानी से हटा दिया गया.