×

सांसे रोक देने वाले फाइनल में आखिरी गेंद पर कार्तिक ने लगाया था छक्का

आईपीएल-11 में दिनेश कार्तिक की कप्‍तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम तीसरे स्‍थान पर रही थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 1, 2018 6:20 PM IST

इस बल्‍लेबाज को दुनिया अब निदहास ट्रॉफी फाइनल के ‘हीरो’ के नाम से जानती है। तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने अपने खेल में गजब का सुधार किया है। पिछले कुछ समय से लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे दिनेश कार्तिक शुक्रवार को 33 वर्ष के हो गए। इस मौके पर दिनेश कार्तिक के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर उन्‍हें बधाई संदेश भेजे।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भी अपने आधिकारिक टिवटर हैंडल पर कार्तिक के लिए बधाई संदेश पोस्‍ट करते हुए वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें वह बांग्‍लादेश के खिलाफ निदहास ट्रॉफी के फाइनल में बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। कार्तिक ने नवंबर,2004 में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।

इसके एक महीने बाद ही उन्‍हें टेस्‍ट में भी डेब्‍यू करने का मौका मिल गया। वर्तमान भारतीय टीम में कार्तिक इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने एमएस धोनी से पहले डेब्‍यू किया था। कार्तिक को बधाई देने वालों में स्पिनर हरभजन सिंह, हार्दिक पांडया और ओपनर केएल राहुल भी शामिल हैं जिन्‍होंने अलग-अलग अंदाज में बधाई संदेश भेजे।

33 साल के कार्तिक कभी स्‍टार का रूतबा तो हासिल नहीं कर पाए लेकिन वर्ष 2018 उनके लिए अब तक शानदार रहा है। उनकी मार्च में निदहास ट्रॉफी के फाइनल में 8 गेंदों पर 29 रन की खेली गई शानदार पारी आज भी फैंस को याद है। इसमें अंतिम गेंद पर लगाया गया छक्‍का भी शामिल था।