×

एस श्रीसंत की टिप्पणी पर दिनेश कार्तिक ने दिया ये बयान

श्रीसंत ने हाल में कहा था कि राष्ट्रीय टीम से उन्हें बाहर निकलवाने में कार्तिक का हाथ था

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Oct 23, 2019, 08:08 AM (IST)
Edited: Oct 23, 2019, 08:08 AM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के बयान पर कहा है कि इस पर बात करना तो दूर कोई प्रतिक्रिया देना भी मूर्खता होगी।

पढ़ेें: BCCI में सेवाएं देने के लिए विनोद राय-डायना एडुल्‍जी को मिलेंगे 3.5 करोड़

श्रीसंत ने हाल में कहा था कि राष्ट्रीय टीम से उन्हें बाहर निकलवाने में कार्तिक का हाथ था। श्रीसंत को बीसीसीआई ने अगस्त-2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था। श्रीसंत ने हालांकि हमेशा इस आरोप से इनकार किया।

कार्तिक ने केरल के श्रीसंत के बयान के बारे में कहा कि इस पर टिप्पणी मात्र करना भी नासमझी होगी।

पढ़ें: ‘महेंद्र सिंह धोनी के भविष्‍य को लेकर सौरव गांगुली से मैंने…’.

अंग्रेजी अखबार द हिंदू ने विकेटकीपर के हवाले से लिखा है ‘हां, मैंने श्रीसंत का बयान सुना जिसमें उन्होंने कहा है उनके भारतीय टीम से बाहर जाने का कारण मैं था। इस आरोप पर प्रतिक्रिया मात्र देना भी नासमझी होगी।’

TRENDING NOW

दिनेश कार्तिक इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की अगुआई कर रहे हैं। उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां बुधवार को उसका सामना गुजरात से होगा।