×

दिनेश कार्तिक की क्रिकेट में नई पारी, लीजेंड्स लीग क्रिकेट का होंगे हिस्सा

दिनेश कार्तिक ने कहा, अपने प्रशंसकों का धन्यवाद, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और उम्मीद है कि मैं फिर से मैदान पर आपका मनोरंजन कर पाऊंगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 27, 2024 9:17 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का हिस्सा होंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन सितंबर में होगा. 11 सितंबर से 05 अक्टूबर के बीच भारत और कतर में मुकाबले खेले जाएंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए नीलामी 29 अगस्त को नई दिल्ली में होगा. इस लीग में हाल ही में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शिखर धवन भी हिस्सा लेंगे.

दिनेश कार्तिक ने जून 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खत्म होने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने अपने आखिरी आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेला था. कार्तिक अपनी तेज बल्लेबाजी, विकेट के पीछे उनकी फुर्तीली विकेटकीपिंग, और हाल ही में कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं, अब एलएलसी में उनका जुड़ना उनके करियर का एक नया अध्याय है.

‘मैं मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हूं’

39 वर्षीय कार्तिक ने एलएलसी में शामिल होने पर कहा, संन्यास के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलना मेरे लिए एक नया अनुभव होगा, जिसका मुझे इंतजार है. मैं मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हूं और वही क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हूं जिसे मैंने हमेशा से पसंद किया है। सबसे महत्वपूर्ण, अपने प्रशंसकों का धन्यवाद, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और उम्मीद है कि मैं फिर से मैदान पर आपका मनोरंजन कर पाऊंगा.

दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए खेले हैं 180 मैच

कार्तिक ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में कुल 180 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3,463 रन बनाए हैं, जिसमें एक टेस्ट शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं, विकेटकीपर के रूप में उनके नाम 172 शिकार दर्ज हैं. आईपीएल में उन्होंने 257 मैचों में 4,842 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं. अपने 17 साल के शानदार आईपीएल करियर में कार्तिक ने छह अलग-अलग टीमों के लिए खेला। उन्होंने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेला.

TRENDING NOW

एलएलसी के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने लीग में कार्तिक का स्वागत करते हुए कहा, दिनेश कार्तिक के हमारे साथ जुड़ने से हम बहुत उत्साहित हैं। उनकी प्रतिभा, मैच फिनिशर का रोल और दर्शकों का मनोरंजन करने का स्वभाव निस्संदेह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मूल्य जोड़ेगा, हम उन्हें अन्य क्रिकेट दिग्गजों के साथ एक्शन में देखने के लिए उत्सुक हैं.