×

रिषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बाद कार्तिक के लिए बना चयन का मौका

दिनेश कार्तिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे लेकिन रिषभ पंत की नाकामी के बाद अब वह फिर से विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार बन गये हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 14, 2019 11:51 PM IST

इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप से ठीक पहले वनडे टीम से दिनेश कार्तिक को बाहर रखा गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको मौका नहीं दिया गया था लेकिन रिषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बाद दिग्गज मान रहे हैं दिनेश कार्तिक को अनुभव की वजह से तरजीह मिल सकती है।

कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच साइमन कैटिच को विश्वास है कि उनके कप्तान दिनेश कार्तिक फिर से फिनिशर की अपनी भूमिका में खरे उतरेंगे और भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने का दावा मजबूत करेंगे। कार्तिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे लेकिन रिषभ पंत की नाकामी के बाद अब वह फिर से विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार बन गए हैं।

पढ़ें: रिषभ पंत और विजय शंकर को संजय मांजरेकर ने लगाई फटकार

अपनी बल्लेबाजी पोजीशन के बारे में पूछे जाने पर कैटिच ने संकेत दिए कि केकेआर के कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग का उपयोग दबाव वाले मैचों में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए करेंगे।

कैटिच ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘दिनेश मुश्किल परिस्थितयों में खेलने का अनुभवी है। वह भारत और हमारे लिए यह भूमिका अच्छी तरह से निभाते रहे हैं। आप जानते हैं कि पारी में बाद में उससे आप क्या उम्मीद करेंगे। उसे गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा।’’

पढ़ें: कार्तिक बोले, कभी भी लक्ष्य निर्धारित करने में दिलचस्पी नहीं रही

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए वह विश्व कप के लिए चयन के दावेदार रहेंगे। इससे भारतीय चयनकर्ताओं का काम मुश्किल होगा, क्योंकि कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दावेदार हैं।’’

TRENDING NOW

गौरतलब है भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि आईपीएल के प्रदर्शन से विश्व कप टीम के चयन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।