×

फिक्सिंग मामले में बैन हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट बने सिंगापुर के सहायक कोच

पूर्व कप्तान सलमान बट्ट पर पैसे के बदले में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अपने तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ से जानबूझकर नो-बॉल करने का आरोप लगाया गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 23, 2022 4:56 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt), जिन्हें एक हाई-प्रोफाइल स्पॉट फिक्सिंग कांड में प्रतिबंधित किया गया था, को सिंगापुर की राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ में नियुक्त किया गया है. टीम के क्रिकेट अधिकारियों ने खबर की पुष्टि की है.

सिंगापुर क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) ने कहा कि 37 साल के पूर्व खिलाड़ी को सलाहकार कोच बनाया गया है और ये टीम के लिए “अनुभव का खजाना” लाएगा. बतौर सहायक कोच बट्ट की पहली चुनौती जुलाई में जिम्बाब्वे में टी20 विश्व कप क्वालिफायर होगी. बाएं हाथ के बल्लेबाज 2003 से 2010 तक पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, जब उनके इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग कांड हुआ था.

पूर्व कप्तान बट्ट पर पैसे के बदले में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अपने तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ से जानबूझकर नो-बॉल करने का आरोप लगाया गया था. सभी खिलाड़ियों पर पांच साल का बैन लगा दिया गया और ब्रिटेन की एक अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया.

हालांकि उन्होंने 2015 में अपना प्रतिबंध पूरा कर लिया था, लेकिन तीनों खिलाड़ियों में से केवल आमिर ही पाकिस्तान टीम में अपनी जगह फिर से हासिल कर पाए थे.

बट्ट – जिन्होंने प्रतिबंध से पहले 33 टेस्ट, 78 वनडे और 24 टी20 मैच खेले थे – तब से कुछ घरेलू क्रिकेट खेले हैं. एससीए के मुख्य कार्यकारी साद खान जंजुआ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बट्ट की क्षमता और अनुभव क्वालीफायर से पहले सिंगापुर के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा.

द स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार में साद के हवाले से कहा गया, “बट्ट अनुभव के साथ एक कुशल खिलाड़ी है जो खिलाड़ियों को अगले स्तर तक ले जा सकता है.”

TRENDING NOW

सिंगापुर एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीम नहीं है, लेकिन हाल ही में कुछ सफलता मिली है. उन्होंने थाईलैंड, मलेशिया को हराकर 2020 एशियाई क्रिकेट परिषद पूर्वी क्षेत्र टी20 टूर्नामेंट जीता.