×

'बाबर की तरह मत बनो...', बुमराह को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज ने क्यों कह दिया ऐसा

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बाबर आजम के रास्ते पर नहीं चलने की सलाह दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 19, 2024 8:09 PM IST

भारतीय टीम का हाल ही में शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम ने पिछले कुछ समय इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. भारत की इस जीत में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हालांकि हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बुमराह को वॉर्निंग देते हुए बाबर आजम की राह पर ना चलने की सलाह दी है.

बासित अली ने बुमराह को यह सलाह टीम कप्तानी को लेकर दिए गए बयान के बाद मिली है. हाल ही में बुमराह ने कप्तान बनने की चाहत दिखाई थी. बुमराह के इसी चाहत को देख बासित अली ने उन्हें खास सलाह दे डाली.

बुमराह को बासित अली ने दी वॉर्निंग

बासित अली ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए जसप्रीत बुमराह को सलाह दी. बुमराह के बयान पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, ‘मेरी नजर में बुमराह का बयान उस तरह का है जिस तरह बाबर को कप्तानी का शौक है. जसप्रीत बुमराह को कप्तानी का शौक नहीं रखना चाहिए. वह जितने शानदार तेज गेंदबाज हैं ऐसे में उन्हें अपनी गेंदबाजी पर फोकस करना चाहिए. बुमराह ने कपिल देव और वसीम अकरम का जिक्र किया. कपिल और वसीम बतौर कप्तान तब कामयाब हुए जब वह ऑलराउंडर बन चुके थे. जब वह बतौर तेज गेंदबाज खेलते थे तो उस वक्त वह कप्तान नहीं थे. गेंदबाज और ऑलराउंडर में फर्क है.बहुत कम ऐसे तेज गेंदबाज होते हैं जो अच्छे कप्तान होते हैं. बुमराह को मेरी शुभकामनाएं. हो सकता है वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत के कप्तान बन जाए.’

TRENDING NOW

बुमराह ने जताई थी कप्तान बनने की इच्छा

हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी को कहा था, ‘जब मैं छोट था तो मैंने वसीम अकरम और वकार यूनिस को कप्तानी करते देखा था. कपिल देव ने हमें वर्ल्ड कप जिताया. इमरान खान ने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीता. इसलिए गेंदबाज समझदार होते हैं.’ बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह के सामने कोभी भी बल्लेबाज ज्यादा रन बनाने में सफल नहीं हो पाया था. पूरे टूर्नामेंट में बुमराह के खतरनाक गेंदों का कोई सामना करने में कामयाब नहीं हो पाया था.