This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
CSK की जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने किया फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर का अपमान; डेल स्टेन ने दिया करारा जवाब
फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल मैच में जीत हासिल करने चौथा आईपीएल खिताब जीता।
Written by India.com Staff
Last Published on - October 16, 2021 2:27 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर चौथा खिताब जीता है। इस जीत के बाद कई दूसरे देश की टीमों ने सीएसके को बधाई दी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है हालांकि उन्होंने अपने शुभकामना वाले पोस्ट में अपने ही देश के प्रमुख बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का नाम शामिल नहीं किया, जिसके बाद पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने बोर्ड को करारा जवाब दिया।
सीएसए ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सीएसके की जीत के लिए स्क्वाड में शामिल तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) को बधाई दी लेकिन फाइनल मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डु प्लेसिस और स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कई सीजन से चेन्नई के लिए खेल रहे हैं लेकिन टी20 विश्व कप के लिए चुने गए दक्षिण अफ्रीकी स्क्वाड में उन्हें जगह नहीं मिली है।
डु प्लेसिस ने सीएसए के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया ‘सही में’। वहीं स्टेन ने लिखा, “ये अकाउंट कौन चला रहा है। जहां तक मुझे पता है फाफ ने अभी संन्यास नहीं लिया है, ना ही इमरान ने, दोनों खिलाड़ियों ने सीएसए को अपनी सेवाएं दी है और उनका नाम भी जिक्र नहीं किया गया? वाहियात।”
फैंस के साथ दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के विरोध के बाद सीएसए ने अपनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद स्टेन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी एक पोस्ट किया।
CSA now blocked the comments section.
Here’s some advice.
Do the right thing.
Delete the post and add all the men involved, save yourself the embarrassment and ridicule.
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) October 16, 2021
उन्होंने लिखा, “CSA ने अब कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है। यहां कुछ सलाह देना चाहूंगा है। सही चीज करें। पोस्ट हटाएं और इसमें शामिल सभी खिलाड़ियों को जोड़ें, अपने आप को शर्मिंदगी और उपहास से बचाएं।”
TRENDING NOW
हालांकि सीएसए ने इंस्टाग्राम और ट्विटर, दोनों अकाउंट से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है लेकिन डु प्लेसिस और ताहिर को लेकर कोई दूसरा पोस्ट नहीं किया है।