×

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, टी20 विश्व कप के भारत के मैचों का प्रसारण करेगा दूरदर्शन

अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप में पहली बार 20 टीमें भाग ले रही हैं. भारतीय टीम का पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 3, 2024 10:41 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय क्रिकेट फैंस अब टी-20 विश्व कप में भारत के मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे. प्रसार भारती ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मौजूदा टी20 विश्व कप के भारत के मैचों, पेरिस ओलंपिक और विंबलडन का प्रसारण करेगा.

प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने सोमवार को यहां मीडिया के साथ बातचीत के दौरान यह घोषणा की. प्रसार भारती ने इस मौके पर टी20 विश्व कप के लिए विशेष गान ‘जज्बा’ भी लॉन्च किया.

दूरदर्शन ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलंपिक और 28 अगस्त से आठ सितंबर तक पेरिस पैरालंपिक का सीधा प्रसारण, स्थगित प्रसारण और मुख्य आकर्षण के प्रसारण की भी घोषणा की.

श्रीलंका और जिम्बाब्वे क्रिकेट सीरीज का भी होगा प्रसारण

छह से 14 जुलाई तक भारत के जिम्बाब्वे दौरे का भी प्रसारण किया जाएगा, टी20 विश्व कप के बाद इस दौरे पर पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. विज्ञप्ति के अनुसार 27 जुलाई के सात अगस्त तक श्रीलका में भारत की सीमित ओवरों की सीरीज का प्रसारण भी डीडी स्पोर्ट्स पर होगा.

फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फाइनल भी देख सकेंगे

दूरदर्शन इसके अलावा फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फाइनल का भी प्रसारण करेगा. विज्ञप्ति में कहा गया, प्रसार भारती अपने खेल चैनल पर विभिन्न खेल लीग और प्रतियोगिताओं को दिखाने के लिए विभिन्न खेल संस्थाओं और एजेंसियों के साथ बातचीत के अग्रिम चरण में है.

TRENDING NOW

अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप में दो से 29 जून तक 55 मैच खेले जाएंगे, इसमें पहली बार 20 टीमें भाग ले रही हैं. भारतीय टीम का पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा.