×

बकवास..तो इस वजह से इशान किशन का नहीं हुआ सिलेक्शन, कोच ने किया साफ

इशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 10, 2024 8:28 PM IST

Why Ishan Kishan is not playing: मोहाली। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की T20 टीम में इशान किशन का चयन नहीं होने में अनुशासनहीनता की भूमिका से इनकार करते हुए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चयन के लिए खुद को उपलब्ध करने पर राष्ट्रीय टीम में वापसी करेगा. इशान भारत की ओर से पिछला मैच 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 अंतरराष्ट्रीय के रूप में खेले थे. द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20I की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा बिलकुल नहीं है. इशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं था. इशान ने साउथ अफ्रीका में ब्रेक की मांग की थी जिस पर हम राजी हो गए और समर्थन किया.’’

इशान उपलब्ध नहीं

पिछले साल अक्टूबर और इस साल जनवरी के बीच सिर्फ दो ODI और तीन T20I खेलकर शायद इशान को लग रहा है कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है क्योंकि भारत ने इस दौरान 14 वनडे और आठ T20I खेले हैं. ODI में लोकेश राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उन पर प्राथमिकता दी गई जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज के दौरान प्रबंधन ने चौथे मैच से जितेश शर्मा को मौका देने का फैसला किया.

द्रविड़ ने हालांकि इशान के भारत की योजनाओं से बाहर होने से इनकार कर दिया. मुख्य कोच ने कहा, ‘‘उसने चयन के लिए स्वयं को अनुपलब्ध रखा था. मुझे यकीन है कि जब वह उपलब्ध होगा (चयन के लिए), वह घरेलू क्रिकेट खेलेगा (और वापसी करेगा). मामला यही है.’’

झारखंड के इशान को हालांकि अगर भारतीय टीम में वापसी करनी है तो शानदार प्रदर्शन करना होगा. जून में विश्व कप से पहले भारत को इस श्रृंखला के अलावा और कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेलने और किशन को चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका आईपीएल 2024 के दौरान मिलेगा. इशान को हालांकि वहां भी राहुल की चुनौती से निपटना होगा क्योंकि उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मध्यक्रम में खेलने की इच्छा जताई है.

टीम में बल्लेबाजों की भरमार

इसी तरह अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर का चयन नहीं होने पर भी अनुशासनहीनता की चर्चा हो रही है लेकिन द्रविड़ ने इन अफवाहों का खंडन किया. पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने कहा, ‘‘श्रेयस अय्यर के मामले का किसी भी अनुशासनात्मक मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है. बात बस इतनी है कि वह चूक गए (टीम में जगह बनाने से). टीम में बहुत सारे बल्लेबाज हैं. वह साउथ अफ्रीका में भी टी20 में नहीं खेले थे.’’

TRENDING NOW

द्रविड़ ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को टीम या एकादश में शामिल करना कठिन था. द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह एक अच्छा खिलाड़ी है लेकिन बहुत सारे बल्लेबाज हैं और हर किसी को टीम या एकादश में फिट करना आसान नहीं है. कम से कम चयनकर्ताओं के साथ मेरी चर्चा के दौरान अनुशासन के किसी मुद्दे पर बात नहीं हुई.’’ हालांकि श्रेयस शुक्रवार से आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए खेलेंगे और पीटीआई का मानना ​​है कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होगा.