×

श्रीलंका को हराने के लिए धैर्य रखने की जरूरत: डुआने ओलिवर

डरबन टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका जीत से 7 विकेट दूर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 16, 2019, 09:01 AM (IST)
Edited: Feb 16, 2019, 09:01 AM (IST)

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे डरबन टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डुआने ओलिवर ने बयान दिया है कि उपमहाद्वीप टीम को हराने के लिए धैर्य रखने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: डरबन टेस्‍ट: द.अफ्रीका के मुश्किल लक्ष्य के सामने श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई

तेज गेंदबाज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “हम काफी आश्वस्त हैं लेकिन ये विकेट ऐसा नहीं है जहां आप एक टीम को पूरी तरह बिखेर सकते हैं। हमें धैर्य रखना होगा और बेसिक्स अच्छी तरह से करना होगा। अगर हम सही काम कर सकते हैं तो मुझे लगता है कि हमें अंत में ईनाम मिलेगा।”

दूसरी पारी में 259 पर ऑलआउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा। तीसरे दिन स्टंप तक श्रीलंका टीम ने तीन विकेट खोकर 83 रन बना लिए थे।

ये भी पढ़ें: ‘विश्व कप टीम पर अंतिम फैसले से पहले रिषभ पंत को कुछ मौका मिलेगा’

दूसरी पारी खेलने उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाज बचाव करने के बजाय दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के खिलाफ अटैक कर रहे थे। इसके चलते मेहमान टीम ने विकेट भी गंवाएं। इस बारे में ओलिवर ने कहा, “ये शायद उनकी योजना है। मुझे लगता है कि इससे हमें विकेट लेने का मौका भी मिलता है।”

TRENDING NOW

दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के ओशांडा फर्नांडो (28) और कुसल परेरा (12) क्रीज पर टिके हुए थे और श्रीलंका जीत से 221 रन दूर था।