×

ड्रॉ रहा इंडिया ग्रीन बनाम इंडिया ब्लू का मुकाबला, पहली पारी में बढ़त के आधार पर इंडिया ब्लू फाइनल में

इंडिया ब्लू के मयंक अग्रवाल को मिला मैन ऑफ द मैच, फाइनल में इंडिया रेड से होगी भिड़ंत

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 8, 2016 10:25 AM IST

रॉबिन उथप्पा ने दिलीप ट्रॉफी के अंतिम दिन तेज खेल दिखा कर दर्शकों का मनोरंजन किया © IANS
रॉबिन उथप्पा ने दिलीप ट्रॉफी के अंतिम दिन तेज खेल दिखा कर दर्शकों का मनोरंजन किया © IANS

गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडिया ब्लू ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर इंडिया ग्रीन के साथ ड्रॉ रहे मैच से तीन अंक हासिल कर दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब फाइनल में इंडिया ब्लू युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड से भिड़ेगी। ट्रॉफी का फाइनल 10 से 14 सितंबर के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा। इंडिया ब्लू ने इंडिया ग्रीन के सामने चौथी पारी में 769 रनों का विशाल लक्ष्य रखा और मैच समाप्त होने तक 179 रन बना चुकी इंडिया ग्रीन के चार विकेट ही चटका सके। लेकिन पहली पारी के आधार पर इंडिया ब्लू को तीन अंक मिले। इंडिया ब्लू ने पहली पारी में मयंक अग्रवाल (161), चेतेश्वर पुजारा (166) और शेल्डन जैक्सन (105) के शतकों की बदौलत 707 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के इस विशाल स्कोर में कप्तान गौतम गंभीर (90) और कर्ण शर्मा (57) का भी अहम योगदान रहा। [Also Read: कोहली और धोनी का खेल के लिए नजरिया बिल्कुल अलग: लोकेश राहुल]

इसके जवाब में इंडिया ग्रीन पहली पारी में मात्र 237 रन बना सकी, जिसमें पार्थिव पटेल (55) और रैना (52) सर्वोच्च स्कोरर रहे। मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी खेलने उतरी इंडिया ग्रीन सिर्फ 66.2 ओवर क्रीज पर बिता पाई। इसके बाद इंडिया ब्लू ने दूसरी पारी में तेज गति से रन बनाते हुए 298 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें मयंक (58), गंभीर (59), कार्तिक (57) और शेल्डन (नाबाद 79) ने उपयोगी पारियां खेलीं। दोनों टीमों की पहली पारियों के आधार पर ही मैच का परिणाम स्पष्ट हो गया था और चौथी पारी में पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी इंडिया ग्रीन ने भी तेज खेल का प्रदर्शन किया। इंडिया ग्रीन ने दूसरी पारी में 5.26 के औसत से रन बनाए।

TRENDING NOW

मुरली विजय (73) और रॉबिन उथप्पा (66) ने दूसरी पारी में तेज पारियां खेलीं। इस दौरान बुधवार को इंडिया ग्रीन के लिए क्षेत्ररक्षण कर रहे स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा सिर में गेंद लगने से चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इंडिया ब्लू के 20 विकेट चटकाने के बावजूद मैच का परिणाम इंडिया ग्रीन के पक्ष में नहीं गया। इंडिया ग्रीन के लिए मैच में श्रेयष गोपाल ने नौ विकेट हासिल किए। कर्ण शर्मा इंडिया ब्लू के लिए सर्वाधिक पांच विकेट चटकाने में सफल रहे। मैच में पहली पारी में शानदार शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने वाले मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।