×

इंडिया ब्लू ने इंडिया ग्रीन पर 555 रनों की बढ़त बनाई

पहली पारी में इंडिया ग्रीन सिर्फ 237 रन पर सिमटी, दूसरी पारी में भी इंडिया ब्लू की शानदार शुरूआत

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 7, 2016 10:23 AM IST

पहली पारी में शानदार शतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे © AFP
पहली पारी में शानदार शतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे © AFP

गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया ब्लू ने दिलीप ट्रॉफी के मैच में इंडिया ग्रीन पर मैच के तीसरे दिन मंगलवार को 555 रनों की विशाल बढ़त हासिल करते हुए मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में चल रहे चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन इंडिया ब्लू ने पहले इंडिया ग्रीन की पारी 61 ओवरों में 237 रनों पर समेट दी और उसके बाद बिना कोई विकेट गंवाए 85 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ब्लू ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 85 रन बना लिये थे। इंडिया ब्लू के लिए मयंक अग्रवाल 49 और गंभीर 36 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दिन का खेल इंडिया ग्रीन की पहली पारी से शुरू हुआ, लेकिन मुरली विजय (6) चौथे ओवर में ही चलते बने। रॉबिन उथप्पा (41) थोड़ी देर टिके रहे, लेकिन जलज सक्सेना (13) और सौरभ तिवारी (26) छोटी-छोटी साझेदारियां कर पवेलियन लौट गए। इंडिया ग्रीन के लिए पार्थिव पटेल (55) और कप्तान सुरेश रैना (52) ही उपयोगी पारियां खेल सके। पार्थिव ने 80 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया, जबकि रैना ने तेज हाथ दिखाते हुए 43 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का जड़ दिया। इंडिया ब्लू के लिए मोहित शर्मा और परवेज रसूल ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि अभिमन्यु मिथुन ने दो विकेट हासिल किया। [Also Read: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की घोषणा]

TRENDING NOW

इंडिया ब्लू ने पहली पारी में मयंक (161), चेतेश्वर पुजारा (166) और शेल्डन जैक्सन (105) के तीन-तीन शतकों की मदद से पहली पारी में 707 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में कप्तान गंभीर (90), कर्ण शर्मा (57) और दिनेश कार्तिक (48) की भूमिका भी अहम रही। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड से भिड़ेगी।