×

दिलीप ट्रॉफी: इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन के सामने 497 रनों का लक्ष्य रखा

अभिनव मुकुंद, सुदीप चटर्जी की शतकीय पारियों और गुरकीरत मान की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दूसरी पारी में खड़ा किया पहाड़ सरीखा स्कोर

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 25, 2016 6:36 PM IST

दूसरी पारी में इंडिया रेड के लिए 169 रनों की पारी खेलकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया © Getty Images
दूसरी पारी में इंडिया रेड के लिए 169 रनों की पारी खेलकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया © Getty Images

दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में मैच गेंदबाजों के बाद अब बल्लेबाजों ने अपना रंग दिखाया। पहली पारी में दोनों टीमें 200 के आंकड़े को नहीं छू पाई थी, लेकिन दूसरी पारी में इंडिया रेड के बल्लेबाजों ने गुलाबी गेंद के हौवे को समाप्त करते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इंडिया रेड के लिए दूसरी पारी में अभिनव मुकुंद ने 169 रनों की पारी खेली तो सुदीप चटर्जी ने 114 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने भी 82 रनों की पारी खेल कर इंडिया रेड के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। पहली पारी में 10 रनों की बढ़त लेने वाली इंडिया रेड ने दूसरी पारी में 486 रन बनाकर कुल बढ़त 496 रन कर ली है। इंडिया ग्रीन को ये मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 497 रनों का पहाड़ सरीखा लक्ष्य हासिल करना होगा।

इससे पहले आज दोपहर को जब खेल शुरू हुआ तो कल के नाबाद बल्लेबाज अभिनव मुकुंद कल के अपने स्कोर में 7 रन और जोड़ सके और डिंडा का शिकार बने, इसके बाद एक-एक कर इंडिया रेड के बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे, लेकिन गुरकीरत ने एक छोर थाम कर रखा और 82 रनों की पारी खेलने के बाद श्रेयस गोपाल का शिकार बने। अंत में अनुरीत सिंह ने तेज 33 रन बनाकर टीम का स्कोर 486 पहुंचा दिया। दूसरी पारी में इंडिया ग्रीन के सबसे सफल गेंदबाज श्रेयस गोपाल रहे उन्होंने 123 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया।

इससे पहले डेढ़ दिन के खेल में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पहले इंडिया रेड ने 161 रनों पर सिमटी तो इंडिया ग्रीन सिर्फ 151 रनों पर सिमट गई, दूसरी पारी में रेड के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। खबर लिखे जाने तक इंडिया ग्रीन ने अपनी दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत करते हुए बिना विकेट खोए 50 रन बना लिये थे, लेकिन अभी भी लक्ष्य उनकी पहुंच से काफी दूर है। मैच जीतने के लिए उन्हें अभी भी 447 रन बनाने होंगे।

TRENDING NOW