This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
दिलीप ट्रॉफी फाइनल: वाशिंगटन सुंदर ने 11 विकेट लेकर इंडिया रेड को दिलाई जीत
सुरेश रैना की कप्तानी में इंडिया ब्लू की 163 रन से हार।
Written by Gunjan Tripathi
Published: Sep 29, 2017, 02:13 PM (IST)
Edited: Sep 29, 2017, 02:13 PM (IST)


वाशिंगटन सुंदर के शानदार ऑलराउंड के प्रदर्शन के चलते इंडिया रेड ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में इंडिया ब्लू तो 163 रनों के बड़े अंतर से हराया। दूसरी पारी में 393 के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही इंडिया ब्लू टीम सुंदर की घातक गेंदबाजी के आगे 229 के स्कोर पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच रहे सुंदर ने कप्तान सुरेश रैना और मनोज तिवारी समेत छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मैच में सुंदर ने कुल 11 विकेट झटके। आईपीएल 2017 के बाद लाइम लाइट में आए सुंदर ने केवल गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी अपनी छाप छोड़ी। सुंदर ने पहली पारी में 88 और दूसरी पारी में उन्होंने 42 रन बनाए।
India Red clinch @paytm #DuleepTrophy, 2017. MS Washington Sundar dazzles with all-round show; Vijay Gohil takes eight wickets in the match #Final #IndRedvIndBlue – https://t.co/9Mr2yabvK3 pic.twitter.com/Q2ucYs72mY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 29, 2017
टॉस जीतकर इंडिया रेड के कप्तान दिनेश कार्तिक ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कप्तान दिनेश कार्तिक की शतकीय पारी की मदद से इंडिया रेड ने पहली पारी में 483 का बड़ा विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी में अभिमन्यू इस्वरन की 127 रनों की पारी की बदौलत 299 रन बनाकर 184 रनों की बढ़त हासिल की। पहली पारी में कप्तान सुरेश रैना केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। इंडिया रेड की तरफ से वाशिंगटन सुंदर और विजय गोहिल ने 5-5 विकेट लिए थे। इंडिया रेड की दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ कोई कमाल नहीं दिखा सके और 31 रन बनाकर आउट हुए। इस बार बाबा इंदरजीत (59) ने पारी संभाली और वाशिंगटन सुंदर (42) के साथ मिलकर टीम को 208 के स्कोर तक पहुंचाया। [ये भी पढ़ें: ट्विटर पर फैंस ने विराट के सिर फोड़ा हार का ठीकरा]
TRENDING NOW
393 के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इंडिया ब्लू टीम की शुरुआत खराब रही। 47 रन पर दो विकेट गिरने के बाद मनोज तिवारी ने कप्तान रैना के साथ पारी को संभाला। सुंदर ने पहले 26वें ओवर में तिवारी को एलबीडबल्यू आउट किया और फिर अपने अगले ओवर में रैना को भी 45 रन पर आउट किया। इसके बाद विकेट लगातार गिरते गए। भार्गव भट्ट ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत की उम्मीद दिलाई लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। सुंदर के 6 विकेट हॉल की बदौलत इंडिया ब्लू 229 पर ऑल आउट हो गई।