×

दिलीप ट्रॉफी: अभिषेक गुप्ता की जगह अक्षय वाडकर को मौका मिला

बीसीसीआई ने पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता का चयन दिलीप ट्राॅफी के लिए भारत रेड टीम में किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jul 24, 2018, 09:09 AM (IST)
Edited: Jul 24, 2018, 10:33 AM (IST)

बीसीसीआई की ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन समिति ने हाल हाल ही में दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड, ग्रीन और ब्लू टीमों का ऐलान किया था। इस दौरान उनसे एक बड़ी गलती हो गई, जिसे बोर्ड ने अब सुधार दिया है। दरअसल इंडिया रेड टीम में डोप टेस्ट में फेल होने वाले अभिषेक गुप्ता का नाम शामिल था। मामला सामने आने के बाद समिति ने तुरंत अभिषेक का नाम हटाकर अक्षय वाडकर को टीम में जगह दी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bcci-names-banned-cricketer-in-duleep-trophy-728592″][/link-to-post]

समिति के जारी किए आधिकारिक बयान के मुताबिक, “बीसीसीआई के जरिए हमे इस बात की जानकारी दी गई की अभिषेक गुप्ता, जिन्हें इंडिया रेड में जगह दी गई, डोपिंग नियमों को तोड़ने के चलते आठ महीने के लिए बैन है। अभिषेक पर ये बैन सितंबर 2018 में लगा था। सीनियर सेलेक्शन समिति इस नतीजे पर पहुंची है कि अक्षय वाडकर को अभिषेक गुप्ता की जगह इंडिया रेड टीम में शामिल किया जाएगा।”

बता दें कि इंडिया रेड की कप्तानी भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद कर रहे हैं। इसके अलावा टीम में शाहबाज नदीम, रजनीश गुरबानी, इशान पॉरेल और परवेज रसूल जैसे जाने पहचाने चेहरे हैं। वाडकर टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हुए हैं।

TRENDING NOW

इंडिया रेड (सुधार के बाद): अभिनव मुकुंद (कप्तान), आर.आर. संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, ऋतिकि चटर्जी, बी. संदीप, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, मिहीर हिरवानी, परवेज रसूल, रजनीश गुरबानी, अभिनव मिथुन, ईशान पोरेल, पृथ्वी राज।