×

दलीप ट्रॉफी: करुण नायर की 166 रन की पारी के बावजूद मैच ड्रॉ

इंडिया रेड ने चौथे और दिन छह विकेट पर 297 रन पर पारी घोषित की। जिसके बाद मैच को ड्राॅ करने पर सहमति बनी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 27, 2019 12:14 AM IST

भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे करुण नायर ने दूसरी पारी में नाबाद 166 रन बनाये जिससे इंडिया रेड ने सोमवार को इंडिया ब्लू के खिलाफ दलीप ट्राॅफी चार दिवसीय मैच को ड्राॅ कराया।

पढ़ें:- खेल मंत्री किरेन रिजिजू बोले- बीसीसीआई का पैसा देश का है

इंडिया रेड ने चौथे और दिन छह विकेट पर 297 रन पर पारी घोषित की। जिसके बाद मैच को ड्राॅ करने पर सहमति बनी। इस ड्राॅ मुकाबले के पहली पारी में बढ़त के आधार पर इंडिया रेड को तीन अंक मिले जबकि इंडिया ब्लू को एक अंक से संतोष करना पड़ा। इंडिया रेड ने पहली पारी में 285 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंडिया ब्लू ने 255 रन बनाये थे।

इंडिया रेड ने दिन की शुरूआत दो विकेट पर 93 रन से की। पहली पारी में एक रन से शतक बनाने से चूकने वाले नायर ने दूसरी पारी में 223 गेंद में नाबाद रहते हुए 19 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 166 रन बनाये।

पढ़ें:- टीम इंडिया को अब महेंद्र सिंह धोनी के बिना खेलना सीखना होगा: सौरव गांगुली

TRENDING NOW

नायर को पहली पारी में शतक लगाने वाले अंकित कलसी का अच्छा साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी की। कलसी 160 गेंद में 64 रन बनाकर जलज सक्सेना (105 रन पर चार विकेट) की गेंद पर बोल्ड हुए।
सक्सेना इंडिया ब्लू के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके चार विकेट के अलावा दिवेश पठानिया को दो सफलता मिली। इंडिया रेड का अगले मुकाबले में इंडिया ग्रीन से सामना होगा। इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू क बीच खेला गया पहला मैच बारिश से धुल गया था।