×

दिलीप ट्रॉफी: बारिश के कारण इंडिया रेड बनाम इंडिया ब्लू मैच रहा ड्रॉ

पहला मैच जीतने वाली इंडिया रेड ने इस ड्रॉ के साथ फाइनल में प्रवेश पा लिया तथा इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच होने वाला आखिरी लीग मुकाबला अब सेमीफाइनल की तरह होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 2, 2016 10:29 AM IST

फोटो साभार: © Getty Images (File Photo)
फोटो साभार: © Getty Images (File Photo)

युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड और गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया ब्लू टीमों के बीच बारिश से बुरी तरह बाधित रहा दलीप ट्रॉफी का दूसरा मैच गुरुवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर शुरू हुए इस चार दिवसीय मैच में सिर्फ 78.2 ओवरों का खेल हो सका। इंडिया ब्लू ने इन 78.2 ओवरों की अपनी एक पारी में पांच विकेट पर 285 रन बनाए। पहला मैच जीतने वाली इंडिया रेड ने इस ड्रॉ के साथ फाइनल में प्रवेश पा लिया तथा इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच होने वाला आखिरी लीग मुकाबला अब सेमीफाइनल की तरह होगा।

इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच यह आखिरी लीग मैच रविवार को इसी मैदान पर शुरू होगा। मैच के चौथे दिन लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और बुधवार को हुई भारी बारिश ने पहले ही मैदान को इतना गीला कर दिया था, जिस पर खेल का होना मुश्किल था। इंडिया ब्लू की ओर से दिनेश कार्तिक (नाबाद 35) और शेल्डन जैक्सन (नाबाद 48) नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी निभाई।

TRENDING NOW

मयंक अग्रवाल (92) और कप्तान गंभीर (77) ने इंडिया ब्लू को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद 49 रन जोड़ने में इंडिया ब्लू ने पांच विकेट गंवा दिए। वहीं इंडिया रेड के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट हासिल किए। नाथू सिंह को भी एक विकेट मिला।