×

दलीप ट्रॉफी : सौरभ के 'पंच' और उनादकट के 'चौके' से इंडिया ब्‍लू को बढ़त

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 31, 2018 9:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के पांच विकेट की मदद से इंडिया ब्‍लू ने इंडिया ग्रीन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी लीग मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 83 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

इंडिया ग्रीन ने चार विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी टीम आखिर में 257 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से कप्तान पार्थिव पटेल (80) और सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (80) ही टिककर खेल पाए।

बाबा इंद्रजीत 86 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए जबकि गुरकीरत सिंह ने 20 रन का योगदान दिया। अतीत शेठ 16 रन पर नाबाद लौटे। पार्थिव ने 109 गेंदों पर 8 चौके लगाए जबकि चोपड़ा ने 194 गेंदों पर 10 चौके जड़े।

इंडिया ब्लू की तरफ से सौरभ ने 98 रन देकर पांच और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 16 रन देकर चार विकेट लिए।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं और उसकी बढ़त 104 रन की हो गई है। ओपनर फैज फजल 9 और समित पटेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

TRENDING NOW