×

सीपीएल टी-20 लीग में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने एक ओवर में जड़े 5 छक्‍के

ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 11 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 2, 2018 9:24 PM IST

वेस्‍टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं। ब्रावो ने क्रिस गेल की कप्‍तानी वाली सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्‍के जड़ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

कप्‍तान ड्वेन ब्रावो ने 19वें ओवर में युवा तेज गेंदबाज अल्‍जारी जोसफ की गेंदों पर लगातार 5 छक्‍के लगाए। उन्‍होंने जोसेफ के चौथे ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं लिया। इसके बाद की पांचों गेंदों पर उन्‍होंने 30 रन बटोरे।

जोसफ ने इससे पहले अपने तीन ओवर की गेंदबाजी में केवल 13 रन दिए थे लेकिन चौथा ओवर खत्‍म होते ही उनकी गेंदबाजी विश्‍लेषण 43 रन देकर 2 विकेट हो गया।

नाइट राइडर्स ने 46 रन से जीत दर्ज की

न्‍यूजीलैंड के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज कोलिन मुनरो (76*) की अर्धशतकीय पारी और ब्रावो के 11 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 37 रन की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस को 46 रन से हरा दिया।

गत चैंपियन त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस जीत के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)-2018 के प्‍वाइंट्स टेबल में फिर से शीर्ष स्‍थान हासिल कर लिया है।

TRENDING NOW

नाइट राइडर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 199 रन बनाए। नाइट राइडर्स की ओर से रखे गए 200 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स नेविस एंड पैट्रियट्स टीम 8 विकेट पर 153 रन ही बना सकी।