×

34 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का कोई मतलब नहीं है: ड्वेन ब्रावो

ब्रावो यूएई में चल रही टी10 लीग में वीरेंद्र सहवाग के साथ मराठा अरेबियंस टीम में खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 16, 2017 1:41 PM IST

वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो दुनिया भर की टी20 लीगों में हिस्सा ले चुके हैं लेकिन पिछले एक साल से ब्रावो ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। दो बार टी20 विश्व विजेता वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे ब्रावो का कहना है कि 34 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, “जब मैं फिट था तब मुझे टीम से बाहर किया गया। मुझे नहीं लगता है कि अब जबकि मैं 34 साल का हूं, मेरी वापसी का कोई मतलब है। मुझे बस उस पर ध्यान देना है जो मेरे लिए बाकी है, फैंस ड्वेन ब्रावो को क्रिकेट खेलता देख सकें, यही मेरे लिए सबसे अहम है।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-sri-lanka-3rd-odi-ms-dhoni-set-to-become-2nd-wicket-keeper-batsman-to-go-past-10000-runs-after-kumar-sangakkara-670215″][/link-to-post]

ब्रावो दुबई में खेली जा रही टी10 क्रिकेट लीग का हिस्सा हैं। वो पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ मराठा अरेबियंस टीम के लिए खेल रहे हैं। लीग के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं इन टूर्नामेंट को क्रिकेट खेलने के मौके की तरह देखता हूं। जब तक मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, मैं खुश हूं। जहां तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात है, मुझे वेस्टइंडीज टीम से बाहर कर दिया गया है।” टी20 क्रिकेट में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर ब्रावो के भारत में कई फैंस है। वो कई सालों से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। हालांकि पिछले साल दिसंबर में बिग बैश लीग के दौरान चोटिल होने के बाद उन्होंने आईपीएल के दसवें सीजन में हिस्सा नहीं लिया था।

TRENDING NOW

ब्रावो ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं 9 महीने तक क्रिकेट से दूर था, ये बहुत लंबा समय है और मुझे अब इससे सावधान रहना होगा। बांग्लादेशी प्रीमियर लीग में हमारी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, बदकिस्मती से हम जीत नहीं सके लेकिन मैं फिर क्रिकेट खेलने को लेकर काफी खुश हूं।”