×

DY Patil T20 Cup: अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी के बावजूद हारी टीम

डीवाई पाटिल मैदान पर खेले गए इस मैच में केनरा बैंक ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 25, 2019 11:23 PM IST

केनरा बैंक ने 15वें डीवाई पाटिल टी-20 कप में डीवाई पाटिल बी टीम को 15 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर को मिली भारतीय अंडर-19 टीम में जगह

डीवाई पाटिल बी टीम की ओर से खेल रहे दिग्‍गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी से सबकों प्रभावित किया।

डीवाई पाटिल मैदान पर खेले गए इस मैच में केनरा बैंक ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। उसकी ओर से कप्‍तान भरत चिपली ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। भरत ने 46 रन बनाए जबकि एमजी नवीन ने 40 रन की पारी खेली।

पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने अंडर-19 मैच में लिया शानदार छह विकेट हॉल

मोहम्‍मद सैफ 31 रन पर नाबाद लौटे। डीवाई पाटिल बी टीम के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने 37 रन देकर दो विकेट लिए जबकि सिदार्थ चिटनिस ने 11 रन देकर दो खिलाडि़यों को पवेलियन भेजा।

TRENDING NOW

इसके जवाब में डीवाई पाटिल बी टीम अमन के 37 गेंदों पर खेली गई 50 रन की तेजतर्रार पारी के बावजूद हार गई। सरफराज खान ने 31 रन का योगदान दिया। डीवाई पाटिल बी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 187 रन ही बना सकी।