×

बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज डरहम के लिए टी20 क्वार्टरफाइनल खेलेंगे बेन स्टोक्स

ईसीबी ने घुटने की चोट के चलते स्टोक्स को टी20 टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला लिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 24, 2018, 02:14 PM (IST)
Edited: Aug 24, 2018, 02:20 PM (IST)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को डरहम के लिए टी20 क्वार्टर-फाइनल खेलने की इजाजत दे दी है। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद स्टोक्स बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ससेक्स के खिलाफ मैच खेलेंगे। दरअसल ईसीबी ने पहले घुटने की चोट से परेशान स्टोक्स को टी20 क्वार्टर फाइनल से बाहर कर दिया था।

डरहम की आधिकारिक वेबसाइट ने स्टोक्स की मौजूदगी की जानकारी दी। वेबसाइट पर लिखे बयान के मुताबिक, “इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स को ससेक्स के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलने की इजाजत दे दी है। ऑलराउंडर खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज टीम की ताकत बढ़ाएगा क्योंकि टीम फाइनल में जगह पक्की करने की तैयारी में है। स्टोक्स को पहले दाएं घुटने में चोट की वजह से बाहर कर दिया गया था लेकिन मेडिकल टीम ने दोबारा जांच करने के बाद बतौर बल्लेबाज खेलने के लिए स्टोक्स को फिट बताया है।”

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कोर्ट की सुनवाई के चलते दूसरे मैच से बाहर हुए स्टोक्स को नॉटिंघम टेस्ट में वापसी का मौका मिला था। हालांकि इंग्लैंड नॉटिंघम टेस्ट हार गया लेकिन मेजबान अब भी 2-1 से सीरीज में आगे हैं। साउथहैम्पटन टेस्ट में जीत हासिल कर इंग्लैंड सीरीज पर अजेय बढ़त बना सकता है।