×

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 5 अगस्त से होगा शुरू, ईसीबी ने की पुष्टि

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ 5 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट पांच से नौ अगस्त के बीच दर्शकों के...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 7, 2020 8:28 AM IST

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ 5 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट पांच से नौ अगस्त के बीच दर्शकों के बिना खेला जाएगा। सीरीज के बाकी दोनों पांच दिवसीय मुकाबले साउथम्पटन के एजेस बाउल में 13 से 17 अगस्त और 21 से 25 अगस्त तक खेले जाएगे।

कोविड टेस्ट निगेटिव आने के बाद इंग्लैंड रवाना होंगे तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर

टेस्ट श्रृंखला के बाद तीन मैचों की टी20 श्रृंखला को 28 अगस्त से खेला जाएगा। सभी टी20 मैचों को साउथम्पटन में खेला जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला शुरु होने से पहले इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ 30 जुलाई, एक और चार अगस्त को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। पाकिस्तान की टीम 28 जून को इंग्लैंड पहुंची थी। वे 14 दिनों के पृथकवास पर है। टीम 13 जुलाई को टेस्ट मैच के लिए अभ्यास शुरू करेगी।

टी20 विश्व कप में हो रही देरी से प्रभावित हो सकता है आईपीएल

TRENDING NOW

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने कहा, ‘आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ इन मैचों की पुष्टि हमारे खेल के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से सुरक्षित रूप से शुरू करना चाहते हैं। कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करके सभी स्तरों पर क्रिकेट पर जारी रहेगा।’