×

संन्‍यास ले चुका यह आयरिश क्रिकेटर खेलेगा टी-20 मैच

आयरलैैंड की क्रिकेट टीम को 27 और 29 जून को भारत के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलने हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 21, 2018 2:09 PM IST

हाल में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास की घोषणा करने वाले आयरलैंड के दिग्‍गज क्रिकेटर एड जोएस एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्‍के लगाते हुए दिखाई देने वाले हैं। दरअसल काउंटी टीम ससेक्‍स ने अपने पूर्व कप्‍तान के लिए एक टी-20 विदाई मैच आयोजित करने का फैसला किया है जिसमें जोएस शिरकत करेंगे। यह एक्जीबिशन मैच आयरलैंड बनाम ससेक्‍स के बीच रविवार को खेला जाएगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/andre-russell-named-jamaica-tallawahs-captain-for-cpl-2018-721484″][/link-to-post]

12 सदस्‍यीय आयरलैंड टीम की कप्‍तानी गैरी विल्‍सन करेंगे। ससेक्‍स ने अरुंडेल कैसल में अपने पूर्व कप्‍तान को सम्‍मानित करने के लिए इस मैच का आयोजन किया है। जोएस ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की थी।

39 वर्षीय जोएस ने आयरलैंड के लिए 100 से अधिक मैच खेले हैं। उन्‍होंने 2012 में माइकल यार्डी के बाद से साढ़े तीन सीजन ससेक्‍स टीम की कप्‍तानी की है। इस स्‍टाइलिश बल्‍लेबाज ने आखिर बार पिछले महीने पाकिस्‍तान के खिलाफ आयरलैड के डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में हिस्‍सा लिया था।

विल्‍सन और उनकी टीम के लिए यह यह मैच भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए तैयारी करने का सुनहरा मौका होगा। आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ 27 और 29 जून को दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।
इंग्‍लैंड से भी खेल चुके हैं जोएस

एड जोएस को आयरलैंड का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने हालांकि वनडे मैचों में पदार्पण इंग्लैंड की ओर से किया था लेकिन उन्होंने अपने अधिकतर मैच आयरलैंड की क्रिकेट टीम की ओर से खेले। आयरलैंड की तरफ से 61 वनडे में उन्होंने 41.36 की औसत से रन बनाए जिसमें 5 शतक भी शामिल हैं। एड जोएस ने हालांकि कुल 78 वनडे मैच खेले जिसमें उन्‍होंने 2, 622 रन बनाए।

TRENDING NOW